5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jadu Tona: आप पर तंत्र मंत्र, जादू टोने का असर है तो कर लें ये उपाय, मिल जाएगी राहत

Jadu Tona: अगर आप पर किसी तांत्रिक की तंत्र क्रिया, जादू टोना या फिर भूत प्रेत, ऊपरी हवा का असर हो तो आपको एक बार ये उपाय जरूर आजमाने चाहिए। मान्यता है कि तंत्र शास्त्र के इन उपायों को करने से पीड़ित व्यक्ति को तुरंत लाभ मिलता है। जानें वो कौन से उपाय हैं जिसे करने से ऊपरी हवा से छुटकारा मिलता है।

2 min read
Google source verification
Jadu Tona Tantra Mantra Se Bachane Ka Upay In Hindi

जादू टोना से बचने का उपाय

तंत्र क्रिया, जादू टोने से बचने के लिए करें ये उपाय

  • तंत्र शास्त्र के अनुसार ऊपरी हवा से मुक्ति पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ 7 बार पढ़कर जल अभिमंत्रित करें औऱ पीड़ित व्यक्ति को पिला दें।
  • 108 बार गायत्री मंत्र का जप करने के बाद गाय के घी से गायत्री यज्ञ करने से तुरंत लाभ मिलता है।
  • सूर्यास्त के समय स्नान करके एक साफ-सुथरे बर्तन में आधा किलो गाय के कच्चे दूध में शुद्ध शहद की नौ बूंदें मिलाएं। अब घर की छत से नीचे तक प्रत्येक कमरे, जीने, गैलरी आदि सभी जगहों पर उस दूध के छींटें हनुमान चालीसा का पाठ या गायत्री मंत्र का उच्चारण करते रहें। बचे हुए दूध को मुख्य द्वार के बाहर गिरा दें।
  • रविवार के दिन सुबह दाहिने हाथ की बांह पर काले धतूरे की जड़ बांधने से ऊपरी हवाओं से तुरंत मुक्ति मिलती है।
  • लहसुन के रस में हींग घोलकर आंख में डालने या सुंघाने से पीड़ित व्यक्ति को ऊपरी हवाओं से तुरंत मुक्ति मिलती है।
  • ओम नमो भगवते रुद्राय नमः कोशेश्वस्य नमो ज्योति पंतगाय नमो रुद्राय नमः सिद्धि स्वाहा, मंत्र का जाप करें।
  • घर के मुख्य द्वार के पास सफेद अकाव का पौधा लगाने से भूत-प्रेत, ऊपरी हवाओं से हमेशा रक्षा होती है।
  • रविवार को स्नान के बाद सुबह काले कपड़े की छोटी थैली में तुलसी के आठ पत्ते, आठ काली मिर्च और सहदेई की जड़ बांधकर गले में धारण करें, नजर दोष बाधा से आजीवन बचाएं रखेगी।
  • भूत-प्रेत बाधा से तुरंत मुक्ति के लिए थोड़ा-सा जीरा 7 बार अभिमंत्रित करके रोगी के शरीर से स्पर्श कराएं और उसे अग्नि में डाल दें। रोगी इस स्थिति में बैठे कि उसका धूंआ सीधे उसके मुंह के सामने आए।इस मंत्र से जीरा को करें अभिमंत्रितजीरा जीरा महाजीरा जिरिया चलाय। जिरिया की शक्ति से फलानी चलि जाय॥ जीये तो रमटले मोहे तो मशान टले। हमरे जीरा मंत्र से अमुख अंग भूत चले॥ जाय हुक्म पाडुआ पीर की दोहाई॥(नोट-इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, www.patrika.com इसका दावा नहीं करता। इसको अपनाने से पहले और विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)