
घर से निकलते ही रास्ते में मिल जाये किन्नर, तुरंत कर लें यह काम, संभालें नहीं संभलेगा पैसा
ज्योतिष में मनुष्य के जीवन की हर समस्याओं का समाधान किसी न किसी उपायों के माध्यम से बताया गया हैं, चाहे समस्या कितनी ही भीषण ही क्यों न हो, और इन उपायों का प्रयोग करके कोई भी मनचाहा फल भी प्राप्त कर सकता हैं । अगर आपके जीवन में धन का अभाव हो, धनवान बनना चाहते हो तो ज्योतिष के इस उपाय को जरूर करें । जब भी आप दिन में पहली बार घर से निकले और रास्ते में किन्नर मिल जाये तो इस काम को बिलकुल भी करना नहीं भूले.. उनके आशीर्वाद से पैसा संभालें नहीं संभलेगा ।
ऐसी मान्यता हैं कि सुबह सुबह अगर किसी किन्नर के दर्शन हो जाये तो व्यक्ति का दिन अच्छा बितता हैं । किन्नर अथवा हिजड़े न तो पूर्ण रूप से पुरुष होते हैं और न महिला इसलिए इनका अलग ही संप्रदाय होता है, यूं तो किन्नरों को आपने विवाह-शादी या बच्चे के जन्म के समय नाचते गाते कई बार देखा होगा । ये बिना बुलाय ही लोगों के घरों की खुशियों में शामिल होकर अधिकार के साथ बधाई मांगते हुये आशीर्वाद भी देते हैं, और ऐसा कहा जाता हैं कि किन्नरों का आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता । इन्हें रेल और बसों में भी नाचते, गाते और पैसे मांगते देखा जा सकता है । कई लोग तो यहां तक कहते कि इनसे आशीर्वाद मिलना अपने भाग्य का उदय होगा ऐसा मानते हैं ।
अगर आप घर से बारह जान के लिए निकले और घर के बाहर या रास्ते में कहीं किन्नर मिल जाये तो सबसे पहले उनको नमस्कार जरूर करें, और उसे अपनी इच्छा के अनुसार कुछ रुपए आदि भेंट जरूर करें । संभव हो तो उसे भोजन भी कराएं । इसके बाद उस किन्नर से आप एक सिक्का (उसके पास रखा हुआ, आपके द्वारा दिया हुआ नहीं) मांग लें । इस सिक्के को घर की तिजोरी, अपने गल्ले, कैश बॉक्स या धन रखने के अन्य किसी स्थान पर लाल कपड़े में लपेटकर रख दें । किन्नरों के आशीर्वाद र ऐसे करने के बाद कुछ ही दिनों में अचानक धन आवक के स्रोत बढ़ने लगेंगे ।
Published on:
23 Nov 2018 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
