Mangalwar ke Upay: हिंदु धर्म में मंगलवार को हनुमान जी का समर्पित दिन माना गया है। माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी को खुश करने उपाय किए जाएं तो वे आसानी से प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। माना जाता है कि यदि आप नौकरी को लेकर परेशान हों, धन संबंधी कोई परेशानी हों मंगलवार के दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय करके आप अपनी समस्याओं से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन ये उपाय लोकमान्यताओं और ज्योतिष पर आधारित हैं।
Mangalwar ke Upay: हिंदु धर्म में मंगलवार को हनुमान जी का समर्पित दिन माना गया है। माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी को खुश करने उपाय किए जाएं तो वे आसानी से प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। उनकी कृपा से आपका हर काम संपन्न और सफल होने लगता है। कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। माना जाता है कि यदि आप नौकरी को लेकर परेशान हों, धन संबंधी कोई परेशानी हों मंगलवार के दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय करके आप अपनी समस्याओं से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन ये उपाय लोकमान्यताओं और ज्योतिष पर आधारित हैं।
एक बार जरूर आजमाएं मंगलवार के ये उपाय
- यदि किसी गंभीर रोग से परेशान हैं, तो मंगलवार के दिन एक पात्र में जल लेकर उसे हनुमान जी की प्रतिमा के सामने रख दें। इसके बाद हुनमान बाहुक का पाठ करें। पाठ पूरा करने के बाद उस जल को पी लें। इसके बाद दूसरा जल भर कर रख दें। ऐसा लगातार 21 मंगलवार तक करने से कई रोगों से चमत्कारिक रूप से छुटकारा मिलेगा।
- यदि आप कार्य स्थल पर शत्रुओं से परेशान हैं और उनसे छुटकारा चाहते हैँ तो मंगलवार के दिन शनिवार के दिन हुनमान मंदिर में जाएं और हनुमान जी की पूजा करें। वहीं बैठकर बजरंगबाण का पाठ करें। 21 मंगलवार तक लगातार ऐसा करने से शत्रुओं का नाश होता है।
- घर में आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं या गृह क्लेश से परेशान हैं तो मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमान जी की पूजा करें। उन्हें 21 मंगलवार तक गुड़ और चने का भोग लगाएं। साथ ही हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। माना जाता है कि 21 मंगलवार तक नियमित रूप से ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होगा और गृह-क्लेश से छुटकारा मिलेगा।
- यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश करते-करते थक रहे हैं तो निराश होने के बजाय मंगलवार के ेदिन हनुमान जी की पूजा करना शुरू कर दें। इस दिन हनुमान जी के मंदिर में जाएं और उनके सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय को करने से आपको जल्द ही नौकरी मिलने के योग बनेंगे।