scriptBudh Gochar 2023 make budhaditya Yoga, Effects on all zodiac signs | Budh Gochar 2023 : बना बुधादित्य योग, इन 8 राशियो को होली पर मिलेगी खुशियों की सौगात | Patrika News

Budh Gochar 2023 : बना बुधादित्य योग, इन 8 राशियो को होली पर मिलेगी खुशियों की सौगात

locationभोपालPublished: Feb 28, 2023 01:27:55 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Budh Gochar 2023 make budhaditya Yoga: किसी के लिए यह बेहद शुभ, किसी के लिए शुभ तो किसी के लिए मिला-जुला साबित होगा।ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा के मुताबिक बुध का यह गोचर विशेष रूप से 8 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। कुल मिलाकर इस बार की होली 8 राशियों के लिए शुभ समाचार और खुशियां लाने वाली साबित होगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जाने बुध के इस गोचर से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं।

budh_gochar_se_in_rashiyon_ko_milega_labh_hi_labh.jpg

Budh Gochar 2023 make budhaditya Yoga : सोमवार की शाम 4 बजकर 55 मिनट पर ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह ने कुंभ राशि में गोचर कर लिया है। यह गोचर 16 मार्च तक बुध कुंभ में ही रहेंगे। बुध के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। किसी के लिए यह बेहद शुभ, किसी के लिए शुभ तो किसी के लिए मिला-जुला साबित होगा।ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा के मुताबिक बुध का यह गोचर विशेष रूप से 8 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। कुल मिलाकर इस बार की होली 8 राशियों के लिए शुभ समाचार और खुशियां लाने वाली साबित होगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जाने बुध के इस गोचर से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.