scriptvashikaran Shabar Mantra Sadhana vidhi | इस तांत्रिक मंत्र की साधना से जिसे चाहे उसे वश में कर सकते हैं | Patrika News

इस तांत्रिक मंत्र की साधना से जिसे चाहे उसे वश में कर सकते हैं

Published: Jun 27, 2018 04:46:28 pm

Submitted by:

Shyam Kishor

इस तांत्रिक मंत्र की साधना से जिसे चाहे उसे वश में कर सकते हैं

Shabar Mantra

तंत्र शास्त्र में ऐसे अनेक मंत्र हैं जिन्हें सिद्ध करने के बाद जिसे चाहे उसे वश में किया जा सकता हैं, साथ ही इस मंत्र की साधना बहुत ही शीघ्र फल प्रदान करने वाली होती भी होती हैं, लोना चमारी शाबर मंत्र अगर किसी साधक से सिद्ध हो जाये तो वह सब को वशीकरण करने साथ भूत-प्रेतों की बाधाओं से लोगों को पल भर में छूटकारा भी दिला सकता है, शाबर मन्त्रों में लोना चमारी की दुआई का बड़ा महत्व माना गया है, ऐसी मान्यता है कि किसी भी शाबर मंत्र को सिद्ध करते समय लोना चमारी की दुहाई देने से मंत्र अति शीघ्र सिद्ध हो जाते हैं । लोना चमारी को गुरु गोरखनाथ की शिष्या माना जाता है ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.