21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धन को रोकने से लिये बहुत जरुरी है मिट्टी की सुराही या घड़ा, जानें क्या है खास

मिट्टी का घड़ा और सुराही रखने के बहुत से फायदे

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Nov 18, 2019

धन को रोकने से लिये बहुत जरुरी है मिट्टी की सुराही या घड़ा, जानें क्या है खास

,,

पानी का मटका या घड़ा पहले के समय लगभग हर घर में नजर आता था। लेकिन आजकल खासकर शहरों में मिट्टी के घड़े, मटके तो खो गये हैं। इस आधुनिक काल में मटकों कि जगह फिल्टर, फ्रिज व बोटलों ने ले ली है।

पढ़ें ये खबर- अगर आपको भी आते हैं पानी के सपने, तो समझ लें आप जल्द होने वाले हैं....

लेकिन आपको बता दें कि घर में एक मिट्टी का घड़ा या सुराही रखना बहुत जरुरी होता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में मिट्टी का घड़ा या सुराही घर में खुशहाली लाता है और इसके साथ ही सारी मुसीबतों का नाश हो जाता है।

ग्रामीण इलाकों में आज भी पानी भरने के लिये मिट्टी के मटके या फिर सुराही का ही उपयोग किया जाता है। वास्तु के अनुसार पानी की सुराही घर में धन का आगमन और बरकत लाती है। इसके अलावा भी मिट्टी का घड़ा और सुराही रखने के बहुत से फायदे हैं आइए जानते हैं...

पढ़ें ये खबर- भगवान शिव के इस अवतार से मिलती है अवगुण त्यागने की शक्ति, जानें कथा

- वास्तु के अनुसार हमेशा घर में पानी से भरा हुआ मिट्टी का घड़ा या सुराही रखें, उसे कभी खाली ना रखें।

- वास्तु के अनुसार सुराही या घड़े को उत्तर दिशा में रखें, इस दिशा में देवताओं का वास होता है।

- मिट्टी के घड़े के पानी से किसी भी पौधे में पानी डालने से घर से मानसिक तनाव दूर होता है।

- वहीं घर में मिट्टी की छोटी-छोटी मटकी रखने से परिवार के सदस्यों का आपसी रिश्ते में मिठास बनी रहती है।

- मिट्टी से बनी भगवान की मूर्ति को घर में रखने से भी आपकी धन संबंधी परेशानियां तो दूर होती ही हैं और इसी के साथ ही धन की स्थिरता भी बनी रहती है।

- वास्तुशास्त्र में माना जाता है कि प्रतिदिन घर में मिट्टी के घड़े के सामने दीपक लगाना अच्छा होता है, इससे घर के आर्थिक संकट दूर होते हैं।