इस बात को सब जानते हैं कि आईना कभी झूठ नहीं बोलता, कहते हैं आईने के सामने जो कोई भी खड़ा होता हैं उसके बारे आईना सिर्फ और सिर्फ सच ही बोलता हैं । लेकिन आईना हो या घर में रखा किसी भी तरह का कांच, अगर घर परिवार में भविष्य में कोई अशुभ घटना घटने वाली हो तो वास्तु के अनुसार पहले ही उसकी सुचना दे देता है । अगर अचानक घर में रखा किसी भी तरह का कांच टूट जाये तो समझे उस घर परिवार में कुछ न कुछ अशुभ जरूर हो सकता हैं । जाने इसके पीछे का सत्य वास्तु के अनुसार ।