7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार विवाह संबंध में लड़के-लड़की की कुंडली के उत्तम गुणों का रहस्य

Vivah Kundli Matching : पहली बार विवाह संबंध में लड़के-लड़की की कुंडली के उत्तम गुणों का रहस्य

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Nov 13, 2019

पहली बार विवाह संबंध में लड़के-लड़की की कुंडली के उत्तम गुणों का रहस्य

पहली बार विवाह संबंध में लड़के-लड़की की कुंडली के उत्तम गुणों का रहस्य

भारतीय हिन्दू धर्म में पहली बार जब विवाह संबंध किया जाता है तो विवाह से पूर्व लड़के-लड़की दोनों की कुंडली का मिलान किसी जानकारी ज्योतिष से किया जाता है। कुंडली मिलान के बाद अगर दोनों के अधिक गुण मिलते हैं तो ऐसे जोड़ों का विवाह उत्तम माना जाता है। विवाह से पूर्व लड़के-लड़की दोनों की कुंडली को ऐसे समझे।

अगहन मास में इस तिथि को हुआ था भगवान राम और सीता जी का विवाह

ऐसे समझे दोनों की कुंडली

- पहली बार विवाह कर रहे लड़के-लड़की की कुंडली का मिलान 10 प्रकार से किया जाता है और हर प्रकार का अपना-अपना महत्व है। सिर्फ मांगलिक देखकर ही विवाह तय नहीं किया जाता। अन्य ग्रहों की चाल, दृष्टि, समय और ऊंच-नीच भी देखा जाता है।

बधुवार जप लें गणेश जी का यह मंत्र, 1, 2 नहीं सैकड़ों इच्छा हो जाएगी पूरी

- अगर लड़के-लड़की सिंह और कुंभ राशि में हो तो कभी मेल नहीं हो सकता। भले ही इन राशि वाली कुंडलियों के ग्रह असामान्य रूप से अच्छे ही क्यों न हो, अतः उनकी कुंडलियों के द्वादश भाव का सम्पूर्ण विचार किये बिना विवाह संबंध की राय नहीं देनी चाहिए।

13 नवंबर से मार्गशीर्ष (अगहन) माह शुरू, इन बातों का रखें ध्यान

- मंगल अग्नि तत्व का ग्रह है जबकि बुध पृथ्वी तत्व का, इसलिए इनका मेल नहीं हो सकता। किन्तु मंगल, सूर्य और मंगल, गुरु में अच्छा मेल रहता है। मंगल और शनि का मेल नहीं बैठता। यदि एक कुंडली में महा दरिद्र योग है तो उसके योग्य संबंध होने से लाभ की बजाय हानि ही होती है।

फलदायनी उत्पन्ना एकादशी व्रत : 22 नवंबर 2019

- कुंडली मिलान का विचार करते समय लड़के-लड़की दोनों की कुंडलियों के लग्न के स्वामी और चंद्र राशि के स्वामी परस्पर मित्र होने पर भी षडाष्टक योग या द्विदार्दाश योग नहीं होना चाहिए। एक कुंडली में संतान योग और दूसरी कुंडली में वन्ध्यत्व योग हो तो उसका परस्पर विवाह नहीं करना चाहिए। एक में उत्साह, चैतन्य और दुसरे में जड़ता, दरिद्र होना ऐसा संबंध भी वर्जित होना चाहिए।

मार्गशीर्ष (अगहन) मास 2019 : प्रमुख व्रत एवं त्यौहार

- कुंडली मिलान जरुरी होता है आजकल की सामाजिक व्यवस्था में अनेक वैवाहिक दम्पत्तियों के संबंध सही नहीं होते और अंततः विवाह टूटने की स्थिति में पहुंच जाता है। ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए सिर्फ नाड़ी दोष या मंगल दोष का विचार कर लेने से कुंडली के अन्य दोष दूर नहीं होते। इसीलिए विवाह पूर्व कुंडली का मिलान अलग-अलग तरीकों से करके ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए। अगर दोनों में से किसी एक की कुंडली में ग्रह की स्थिति थोड़ी ऊपर नीचे हो तो उसका ज्योतिषिय उपाय करके विवाह करने में कोई दोष नहीं होता।

************