
नवंबर 2018 में सिर्फ इतने दिन ही गुंजेगी शादी शहनाई
चार माह की लंबी अवधि के बाद शादी विवाह का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार हुआ खत्म, 23 जुलाई 2018 को देवशयनी एकादशी के बाद दीपावली के 11 दिन बाद ही देवउठनी एकादशी यानी की 19 नवंबर 2018, दिन सोमवार को श्रीहरि विष्णुजी अपनी गहरी निद्रा से जागेंगे, और इसी दिन देवउठनी ग्यारस से मंडपों में शहनाई गूँजने लगेंगी । इस दिन तुलसी विवाह जैसे शुभ मुहूर्त होने के कारण लोग बिना मुहूर्त देखे भी विवाह करना शुभ व सफल माना जाता हैं । नवंबर माह केवल चार ही शुभ मुहूर्त होने के कारण ज्यादा विवाह नहीं हो पायेंगे ।
हर साल देवउठनी ग्यारस से शादी विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं । माह नवंबर 2018 विवाह के लिए ग्यारस के अलावा सिर्फ दिन ही- 22 नंवबर, 23 नवंबर एवं 29 नवंबर 2018 को ही विवाह सम्पन्न किए जा सकेंगे । नवंबर के बाद माह दिसबंर 2018 में भी ज्यादा शादियां नहीं होंगी क्योंकि दिसबंर में 2, 7, 11, 12 एवं 13 को ही विवाह के शुभ मुहूर्त हैं ।
दिसंबर के बाद साल 2019 में बजेंगी शहनाई
14 दिसंबर से 12 फरवरी तक विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं हैं । साल 2019 में 13 जनवरी से गुरु पश्चिम में अस्त हो जाएगा, और उसका उदय पूर्व में 7 फरवरी 2019 को होगा, फरवरी 2019 में 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 26, 27 व 28 को विवाह सम्पन्न तो होंगे, लेकिन बालयत्व दोष बना रहेगा, इसलिए विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है ।
मार्च भी शहनाई के बिना सुना ही रहेगा
मार्च 2019 भी शादी के लिए तरसाएगा, इस माह शादी के लिए केवल 12 मार्च को ही शुभ मुहूर्त है । 13 मार्च से 9 अप्रैल तक खरमास होने के कारण विवाह नहीं हो सकेंगे ।
अप्रैल 2019 में 9 अप्रैल तक खरमास होने के कारण इस समय सूर्य तीन राशियों- सूर्य धनु व मीन राशि में निवास करता है । इसलिए इस अवधि में कोई शुभ कार्य नहीं किए जा सकते ।
Published on:
01 Nov 2018 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
