26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाह मुहूर्त : मई 2019 में केवल इतने दिन ही गूंजेगी शहनाई होंगे सात फेरे, बंधेगी 7 जन्मों की डोर

विवाह मुहूर्त : मई 2019 में केवल इतने दिन ही गूंजेगी शहनाई होंगे सात फेरे

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Apr 30, 2019

vivah shubh muhurat

विवाह मुहूर्त : मई 2019 में केवल इतने दिन ही गूंजेगी शहनाई होंगे सात फेरे, बंधेगी 7 जन्मों की डोर

मई 2019 में केवल इतने दिन ही गूंजेगी शहनाई होंगे सात फेरे, बंधेगी 7 जन्मों की डोर

मुहूर्त भी दो प्रकार के होते हैं एक वे जिनमें आपको किसी से कुछ भी पूछने की जरुरत नहीं होती आप निश्चिंत होकर अपने मांगलिक कार्यों का आयोजन कर सकते हैं जिसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। लेकिन कुछ ऐसे भी मुहूर्त होते हैं जिनमें आपको ग्रह नक्षत्रों के शुभाशुभ होने पर विचार करना पड़ता है। जानें मई 2019 में विवाह के शुभ मुहूर्त की शुभ तिथियां।

हमारे हिन्दू धर्म में शुभ विवाह की तिथि वर-वधु की जन्मराशी के आधार पर निकालने का शास्त्रोंक्त प्राचीन विधान है। इसलिए विवाह से जुड़े प्रत्येक कार्य को शुभ मुहूर्त और सही समय में किया जाता हैं। ज्योतिष के मई 2019 में केवल 14 दिन ही विवाह के शुभ मुहूर्त है।

किसी भी काम की अच्छी शुरुआत व उस काम के परिणाम भी लाभदायक मिलें इसके लिए मान्यता है कि उस काम को शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। अब विवाह से बड़ा कार्य मनुष्य के जीवन में भला क्या हो सकता है। विवाह ही एक ऐसी परंपरा है, जिससे मानव प्रजाति व परिवार का विस्तार होता है। उसका पारिवारिक जीवन कितना खुशहाल होगा, जीवनसाथी कैसा होगा व संबंध किस तरह रहेंगे, यह सब दंपति की कुंडलियों के साथ-साथ जिस समय, जिस घड़ी, जिस लग्न में उनका विवाह हुआ है, उस समय ग्रहों की दशा पर भी निर्भर करता है। इसलिए तो विवाह के लिए कुंडली मिलान से लेकर सात फेरे लेने तक के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाया जाता है।


।। मई 2019 में विवाह के संस्कार के लिए सबसे शुभ मुहूर्त ।।

2 मई 2019 (गुरुवार) त्रयोदशी

6 मई 2019 (सोमवार) द्वितीया

7 मई 2019 (मंगलवार) तृतीया, चतुर्थी

8 मई 2019 (बुधवार) चतुर्थी

12 मई 2019 (रविवार) नवमी

14 मई 2019 (मंगलवार) दशमी, एकादशी

15 मई 2019 (बुधवार) द्वादशी

17 मई 2019 (शुक्रवार) चतुर्दशी

19 मई 2019 (रविवार) प्रतिपदा

21 मई 2019 (मंगलवार) तृतीया

23 मई 2019 (गुरुवार) पंचमी, षष्ठी

28 मई 2019 (मंगलवार) दशमी

29 मई 2019 (बुधवार) एकादशी

30 मई 2019 (गुरुवार) एकादशी

**************