3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weekly Astrology Upay: नए सप्ताह में राशि के इन उपायों से होगी ग्रह शांति, मिलेगी सुख समृद्धि

Weekly Astrology Upay: सिंह राशि में 22 अगस्त तक त्रिग्रही योग बना हुआ है, इसका सिंह राशि को वरदान मिलने वाला है। 22 अगस्त को वक्री बुध फिर कर्क में आ जाएंगे। इससे कर्क राशि वालों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। राशि से अनुसार यहां जानें नए सप्ताह में राशि अनुसार ग्रह शांति के उपाय ...

2 min read
Google source verification
Weekly Astrology Upay 18 August to 24 August 2024

नए सप्ताह में राशि के इन उपायों से होगी ग्रह शांति, मिलेगी सुख समृद्धि

मेष राशिः कार्यक्षेत्र में अपनी मनमानी करने से बचें वर्ना भविष्य में आपके काफी शत्रु खड़े हो सकते हैं। गर्भवती स्त्रियों को इस दौरान यात्रा से बचना चाहिए। बुधवार को थोड़ी समस्या रहेगी। नए सप्ताह में कुत्तों को रोटी खिलाना लाभदायक है।
वृषभ राशिः रविवार और शनिवार का दिन शुभ नहीं रहेगा। भैरव जी के मंदिर में उड़द की इमरती चढ़ाएं।
मिथुन राशिः वाहन चलाते समय आपको सावधानी रखनी चाहिए। रोमांटिक रिश्तों को पूरा समय नहीं दे पाएंगे। सोमवार को भगवान शिव के मंदिर में घी के 5 दीपक जलाएं।

ये भी पढ़ेंः

शिव को पंचामृत स्नान कराने से पंचतत्वों पर होता है बड़ा असर, भक्त को विकारों से मिलती है मुक्ति, मिलते हैं कई और फायदे

कर्क राशिः बुधवार और गुरुवार को कारोबार में मंदी देखने को मिल सकती है। गाय को मीठे पेड़े खिलाएं और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
सिंह राशिः संतान के भविष्य की चिंता हो सकती है। गुप्त शत्रु आपके विरुद्ध सक्रिय रहेंगे। गुरुवार और शुक्रवार कमजोर दिन रहेंगे। सूर्यदेव को प्रतिदिन अर्घ्य दें।
कन्या राशिः शनिवार को बदहजमी की शिकायत हो सकती है। घर में कपूर और लौंग जलाकर हनुमान जी की आरती करें।
तुला राशिः रविवार और सोमवार को विशेष रूप से सावधानी रखें। प्रेमी जन पर अधिक भरोसा करने से बचें। सोमवार को छोटी कन्याओं को भोजन करवाएं।

ये भी पढ़ेंः

शिवलिंग पर जल चढ़ाने का यह है सही तरीका, इन दिशाओं से करें अभिषेक, भगवान शिव हो जाएंगे प्रसन्न


वृश्चिक राशिः मंगलवार और बुधवार को ध्यान रखें। सोमवार को शिवजी को तिल मिश्रित दूध और बिल्व पत्र अर्पित करें।
धनु राशिः मंगलवार और बुधवार का दिन बहुत ही शुभ सिद्ध होगा। दुर्गा जी को हरी चुनरी चढ़ाएं।
मकर राशिः किसी भी तरह का तनाव लेने से बचें। सप्ताह अन्त में घर में कलह हो सकता है। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंः

Shiva favorite mantra: सावन सोमवार पर पढ़ें शिवजी के प्रिय मंत्र, होगी हर मनोकामना पूरी

कुंभ राशिः रविवार और सोमवार का दिन शुभ नहीं रहेगा। लंबे समय से चली आ रही बीमारी से मुक्ति मिलेगी। नित्य 'अर्गला स्तोत्र' का पाठ करें।
मीन राशिः बुधवार का दिन शुभ नहीं रहेगा। बुधवार को गणेश सहस्त्रनाम का पाठ करें।