
रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचेे ध्वज का हुआ लोकार्पण, वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी
रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचेे ध्वज का हुआ लोकार्पण, वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी
धौलपुर. करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सोमवार को सुबह वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से ही धौलपुर रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज, नए कोच, ट्रेन इन्डीकेशन बोर्ड एवं वाई - फाई सुविधा का वर्चुअल लोकार्पण किया। यह लोकार्पण वर्तमान समय में कोरोना (कोविड - 19) महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के पालन एवं वर्तमान समय में लोकसभ सत्र चलते रहने के कारण वर्चुअल माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में सांसद डॉ. मनोज राजोरिया दिल्ली से ही ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक सुशील कुमार श्रीवास्तव भी ऑनलाइन माध्यम से जुडे।
धौलपुर रेलवे स्टेशन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक पुरूषोत्तम की ओर से कार्यक्रम की लोकार्पण पट्टिकाओंं का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ धौलपुर के विभाग सम्पर्क प्रमुख डा. विजय सिंह, विभाग सेवा प्रमुख राजेन्द्र सिंह, जिला कार्यवाह रामअवतार सिंह, सह जिला कार्यवाह जितेन्द्र त्यागी, जिला प्रचारक नरेश कुमार, जिला सम्पर्क प्रमुख यदुनाथ, विभाग बौद्धिक शैक्षणिक प्रमुख अनुराग शर्मा, आगरा मण्डल की डी.आर.यू.सी.सी. सदस्य व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अनिल सिंघल, रेल मण्उल आगरा के ए.डी.आर.एम. एच.एस. राने, वरिष्ठ डी.सी.एम. आशुतोष सिंह व अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
22 Sept 2020 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
