
-1995 में हुई थी इससे पहले सर्वाधिक बारिश
-तब 1032.20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थीजिले में अभी तक रिकॉर्ड 1317 एमएम बारिश हुई
धौलपुर. धौलपुर शहर सहित जिले भर में बारिश ने गदर मचाई हुई है। क्या शहर क्या गांव चहुंओर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। जिसका ही नतीजा है कि इस बार मानसूनी बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 1000 का आंकड़ा पार कर लिया है। इस सीजन अभी तक 1082 एमएम बारिश अकेले शहर में हो चुकी है। धौलपुर शहर के इतिहास में 1980 से अभी तक इतनी बारिश नहीं हुई है। इससे पहले सर्वाधिक बारिश 1995 में हुई थी तब 1032.20 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।
इस मानसूनी सीजन में बारिश ने नया अध्याय लिख डाला है। बारिश से शहर सहित देहात पानी से तरबतर हो रहा है। मानसून के तीन माह के दौरान अभी तक अकेले शहर में ही 1082 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि शहर का औसत आंकड़ा 650 है। यानी शहर में 170 प्रतिशत के आसपास बारिश हो चुकी है। जबकि अभी मानसून सीजन के कुछ दिन और शेष हैं। सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1980 से अभी तक इतनी बारिश कभी नहीं हुई। केवल 1995 में ही 1000 का आंकड़ा पार हुआ था। तब 1032.20 एमएम पानी गिरा था। तो वहीं जिले में भी बारिश ने 1000 का आंकड़ा पार कर लिया है। जिले में अभी तक 1317 एमएम बारिश हो चुकी है।
1986, 87 में रहे सूखे जैसे हालात
इस सीजन बारिश गदर मचाए हुए है। जिस कारण अभी तक बारिश का आंकड़ा 1000 को पार कर गया है। तो वहीं इतिहास के पन्नों को पलटें तो शहर ने कई बार सूखे के हालातों को भी झेला है। आंकड़ों पर गौर करें तो 1986, 87, 91 और 2002 में बारिश का आंकड़ा 300 एमएम तक को भी नहीं छू पाया था। यानी 40 प्रतिशत से भी कम बारिश इन सालों में दर्ज की गई थी। इस कारण सूखे जैसे हालात बने रहे।
बसेड़ी में 1987 में मात्र 194 एमएम बारिश
1986 और 87 में धौलपुर शहर सहित जिले भर में सूखा की स्थिति रही थी। इन दोनों वर्षों में क्रमश: 44 और 45 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। तब जिले की बसेड़ी तहसील में मात्र 194.50 एमएम बरसात ही हुई थी। जिसके बाद क्षेत्र में सूखा के हालात बने रहे।
23 साल औसत आंकड़ा नहीं हुआ पार
मानसून भले ही इस बार शहर सहित जिले भर में मेहरबान है। और औसत बारिश के मुकाबले इस बार 160 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। मगर सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार शहर में 1980 से लेकर अभी तक 23 वर्ष ऐसे भी रहे हैं जब बारिश औसत आंकड़े को भी नहीं छू पाई। वर्ष 1983, 86, 87, 89, 90, 91, 93, 94, 99, 2000, 2001, 2002, 2004, 2006, 2007, 2009, 2012, 2014, 2015, 2016, 2017, 2020, 2021 शामिल हैं।
जिले में रिकॉर्ड 1317 एमएम बारिश
शहर के साथ जिला भर की बात करें तो इस मानसूनी सीजन बारिश ने 1000 का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी तक जिले में रिकॉर्ड 1317 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिसमें धौलपुर में 1082 एमएम, बाड़ी 1100, बसेड़ी 1118, आंगई 767, सैपऊ 1000, तालाबशाही 969, उर्मिला सागर 1193, राजाखेड़ा 1289 एमएम बारिश हो चुकी है। और अभी भी बारिश का दौर जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह आंकड़ा 1500 एमएम को छू सकता है।
धौलपुर सहित चार तहसीलों में आंकड़ा 1000 पार
बारिश से तबाही का आकलन इस बात से लगाया जा सकता है कि धौलपुर शहर सहित जिले की चार तहसीलों में बारिश ने 1000 के आंकड़े को पार कर लिया है। जिसमें धौलपुर 1082 एमएम, बाड़ी 1100, बसेड़ी 1118, सैपऊ 1000 और राजाखेड़ा में 1289 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। जो अपने आप में एक कीर्तमान के बराबर है।
Published on:
13 Sept 2024 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
