scriptपार्वती में कूदने से दो जनों की मौत का मामला, कौलारी थाने के 2 कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर | 2 constables of Kaulari police station line, post mortem done at night | Patrika News
धौलपुर

पार्वती में कूदने से दो जनों की मौत का मामला, कौलारी थाने के 2 कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर

जिले के कौलारी थाने के गांव कोलुआ पुरा के पास एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख पार्वती नदी में कूदने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाने के दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर किया है। साथ ही एसपी ने प्रकरण की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कही।

धौलपुरMay 26, 2025 / 07:10 pm

Naresh

धौलपुर. जिले के कौलारी थाने के गांव कोलुआ पुरा के पास एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख पार्वती नदी में कूदने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाने के दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर किया है। साथ ही एसपी ने प्रकरण की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कही। उधर, मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह को हटाने की मांग भी रखी थी।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने घटनाक्रम को लेकर कौलारी थाने के कांस्टेबल हरेन्द्र और जितेन्द्र को लाइन भेज दिया। घटना के बाद ग्रामीण और परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़ गए थे। हाइवे संख्या 123 स्थित कुम्हेरी के पास रविवार शाम जाम लगाने के बाद रात में धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा और बाड़ी के जसवंत सिंह गुर्जर और मृतकों के परिजनों के साथ जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी और एसपी की वार्ता हुई। जिसमें परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, थाना प्रभारी को हटाने, रात में पीएम कराने और राज्य सरकारी से सहायता दिलाने की मांग की थी। जिस पर रविवार रात जिला अस्पताल में मृतक अतर सिंह कुशवाह निवासी कोलुआ का पुरा और प्लाजा गुर्जर निवासी मानपुर टेकरी का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। प्रकरण में एसपी ने दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन भेज दिया।
ट्रेक्टर रोकने पर भीड़ गुस्साई, नीचे उतरे थाना प्रभारी

पार्वती नदी से शवों को निकालने के काफी देर बाद जब थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह और सीओ घटना स्थल के पास पहुंचे तो एक बारगी ग्रामीणों ने आक्रोष जताते हुए इन्हें घेर लिया और हंगामा हो गया। लेकिन कुछ लोगों ने समझाइश की, जिस पर दोनों पुलिस अधिकारी शवों के पास पहुंचे। जहां ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। इस बीच शवों को टे्रक्टर ट्रॉली में रखकर ग्रामीण गांव के मंदिर के पास ले जाने लगे तो सीओ और थानेदार ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ के गुस्से को देखते हुए दोनों अधिकारी साइड से हट गए।
– कौलारी थाने के दो कांस्टेबलों को लाइन भेजा है। प्रकरण की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। रविवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिलेभर में एरिया डोमिनेशन कार्रवाई चल रही थी।

– सुमित मेहरड़ा, पुलिस अधीक्षक धौलपुर

Hindi News / Dholpur / पार्वती में कूदने से दो जनों की मौत का मामला, कौलारी थाने के 2 कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर

ट्रेंडिंग वीडियो