
2 लाख 6 हजार 38 आमजन हो चुके हैं इंदिरा रसोई से लाभान्वित
धौलपुर. कोरोना काल में आमजन की पीड़ा को समझते हुए राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार कोई भी भूखा ना सोए का नारा देते हुए इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसमें जरूरतमंदों को मात्र 8 रुपए में पौष्टिक गर्म भोजन बैठा कर सम्मान के साथ खिलाया जा रहा है। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि इंदिरा रसोई योजना के तहत जिले के सभी उपखंड क्षेत्रों में सात इंदिरा रसोई स्थापित की गई है। जिनके माध्यम से आमजन को सस्ता व पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिले में संचालित सात इंदिरा रसोईयों में अगस्त माह से नवम्बर माह तक कुल 2 लाख 6 हजार 38 लोगों को भोजन कराया जा चुका है। जिनमे नवीन आश्रयस्थल निहाल गंज धौलपुर में 27 हजार 510, किसान भवन धौलपुर में 34 हजार 510, नया जनाना अस्पताल धौलपुर परिसर में 32 हजार 819, वार्ड नंबर 25 राजाखेड़ा में 29 हजार 296, अंबेडकर भवन बाड़ी में 31 हजार 653, पुराना पंचायत भवन बसेड़ी में 19385, पुराना पंचायत भवन सरमथुरा में 30 हजार 865 लाभार्थी शामिल हैं।
Published on:
18 Dec 2020 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
