28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस पर हमला करने के 2 बदमाश पकड़े, तलाश रही थी यूपी पुलिस

दिहोली थाना पुलिस ने आगरा-मुंबई हाइवे पर सैंया टोल पर मारपीट व उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमले के प्रकरणों में फरार में चल रहे वांछित आरोपियों गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
यूपी पुलिस पर हमला करने के 2 बदमाश पकड़े, तलाश रही थी यूपी पुलिस

यूपी पुलिस पर हमला करने के 2 बदमाश पकड़े, तलाश रही थी यूपी पुलिस

धौलपुर. दिहोली थाना पुलिस ने आगरा-मुंबई हाइवे पर सैंया टोल पर मारपीट व उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमले के प्रकरणों में फरार में चल रहे वांछित आरोपियों गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तार पर आगरा आयुक्तालय ने 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। थानाधिकारी बीधाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी केशराम व बिज्जो उर्फ ब्रजकिशोर यहां अम्बिका तिराये व सिकरवार के अड्डा के पास चाकूओं के साथ वारदात की फिराक में खड़े ुहुए हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर धरदबोचा। पकड़े आरोपियों ने साल 2022 में बजरी के ट्रेक्टर लेकर आगरा जा रहे थे। हाइवे पर सैंया टोल पर उत्तर प्रदेश पुलिस व टोल कर्मियों से मारपीट हो गई थी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले थे। घटना को लेकर आगरा आयुक्तालय के थाना सैंया पर मामला दर्ज हुआ था।

बाड़ी नगर पालिका क्रमोन्नत, बसई नवाब बनी तहसील

वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में कई घोषणाएं की। इसमें धौलपुर को भी सडक़ निर्माण से लेकर सिंचाई पानी की योजनाओं में राशि मिली है। इसमें बसई नवाब उप तहसील अब तहसील में क्रमोन्नत की है। जबकि बाड़ी नगर पालिका को उच्च श्रेणी में करने की घोषणा की गई। उधर, राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मछरिया उप स्वास्थ्य केन्द्र को पीएचसी में क्रमोन्नत किया है। वहीं, बाड़ी उपखण्ड के ग्राम टोटरी पुरा मदारी के पास पार्वती नदी की पुलिया निर्माण कार्य, धौलपुर शहर में जगदीश चौराहे से भागीरथपुरा तिराहा एनएच 123 धौलपुर-सैंपऊ रोड़ पर 6.5 किलोमीटर तक सडक़ निर्माण कार्य पर 13 करोड़ राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह सैंपऊ मुख्य चौराहे से भरतपुर रोड, बसई नवाब रोड, बाडी रोड से सालेपुर रोड तक नाला निर्माण कार्य पर 5 करोड़ से कार्य होंगे। वहीं, राजाखेड़ा के अम्बिका में 132 केवी जीएसएस स्थापित होगा। जिले के पर्यटन स्थल दमोह में पौधारोपण व वन्यजीव की देखरेख के कार्य होंगे। वहीं, अगले तीन साल में धौलपुर में सीएलआईएस योजना के अंतर्गत धौलपुर, राजाखेड़ा व सैंपऊ के 28 हजार 8 सौ हेक्टेयर नहरी क्षेत्र को सूक्ष्म सिचांई के तहत शमिल किए जाएगा। इससे 15 हजार किसान लांभवित होंगे।