15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध बजरी से भरे 2 ट्रक पकड़े, चालक गिरफ्तार

मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध चम्बल रेता बजरी का परिवहन करते हुए दो ट्रक (डम्फर/ट्रेलर) को पकड़ा है। साथ ही दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
अवैध बजरी से भरे 2 ट्रक पकड़े, चालक गिरफ्तार 2 trucks loaded with illegal gravel caught, driver arrested

dholpur. मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध चम्बल रेता बजरी का परिवहन करते हुए दो ट्रक (डम्फर/ट्रेलर) को पकड़ा है। साथ ही दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार किया है। जहां एक ट्रेलर के ऊपर गिट्टी एवं दूसरे ट्रेलर के ऊपर डस्ट डालकर प्रतिबंधित चम्बल रेता का परिवहन कर रहे थे।

मनियां थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में सियापुरा मोड पर नाकाबन्दी की गई। इसी दौरान चम्बल रेता बजरी से भरा हुआ एक ट्रेलर धौलपुर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसको चालक शैलेन्द्र सिह पुत्र धुंआराम गुर्जर निवासी बसईनीम थाना कोतवाली धौलपुर के साथ पकड़ा है। दूसरी कार्रवाई थाने के सामने की गई, जहां धौलपुर की तरफ से बजरी भरा एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिसे नाकाबंदी कर पकड़ा और साथ ही चालक विवेक पुत्र निर्भय सिंह गुर्जर निवासी अम्बर खां का नगला थाना कंचनपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व फॉरेस्ट एक्ट में कार्रवाई की गई है।