
21 पंचायतों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
21 पंचायतों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
धौलपुर. जिले की सैंपऊ पंचायत समिति की 21 पंचायतों में रविवार को हुए मतदान में मतदान प्रतिशत 86.49 रहा। इस दौरान सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान के बाद दस बजे तक 16.78 प्रतिशत मतदान हो गया था। इसके बाद जैसे ही धूप निकली तो मतदान प्रतिशत भी बढ़ता चला गया। दोपहर बारह बजे तक मतदान 37.50 प्रतिशत तक पहुंच गया। वहीं दोपहर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत में इजाफा हुआ और आंकड़ा 66.22 प्रतिशत पर पहुंच। वहीं शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 86.49 प्रतिशत पहुंचा। हालांकि दो पंचायतों में शाम सात बजे बाद भी मतदान जारी रहा।
इससे पूर्व पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंचों के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। मतदान के दौरान मतदान स्थलों सहित क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही जिससे कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह होने के चलते सुबह 8 बजे से ही मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगने लगी। इस बार पंचायत चुनाव में भी ईवीएम से मतदान कराया गया है। जिला निर्वाचन विभाग व पुलिस विभाग की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। सैपऊ पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में मतदान कराया गया। इनमें 12 ग्राम पंचायतों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था, जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। कनासिल ग्राम पंचायत में सरपंच व सभी वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए हैं। उपखंड अधिकारी हरिसिंह लंबोरा, तहसीलदार गिरधर लाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार सिंह सहित अन्य कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी निरंतर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। मतदान केंद्रों पर निश्चित समय के बाद भी लंबी कतारें लगी रही और मतदान जारी रहा।
Published on:
15 Mar 2020 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
