13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ हादसे में चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 11बी (बाड़ी रोड) पर गुरुवार दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन जनों को कुचल दिया। हादसे में तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस धौलपुर ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। मृतकों की पहचान सदर थाने के गांव पथरौला कलां के रूप में हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
सडक़ हादसे में चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत 3 including cousins ​​died in road accident

- बाइक सवार युवक ढोल-तांशे बजाने जा रहे थे बसेड़ी

- 14 वर्षीय एक साथी को छोडऩा था बाड़ी कस्बा

- एनएच 11बी पर विश्नोंदा के पास की घटना

धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 11बी (बाड़ी रोड) पर गुरुवार दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन जनों को कुचल दिया। हादसे में तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस धौलपुर ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। मृतकों की पहचान सदर थाने के गांव पथरौला कलां के रूप में हुई है। मृतकों में दो चचेरे भाई हैं। बाइक सवार चचेरे भाई धौलपुर से बसेड़ी जा रहे थे। इन्होंने बाइक पर अपने साथी 14 वर्षीय दीपक को भी बैठा लिया, उसे रास्ते में बाड़ी छोडऩा था। लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। जिसमें तीनों की दर्दनाक मौके हो गई। अचानक हुई घटना से परिवारीजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों को एक बारगी विश्वास नहीं हुआ कि ऐसा कुछ हुआ है। बताया जा रहा है कि चचेरे भाई ढोल-तांसे बजाने का काम करते हैं और वह बसेड़ी कार्यक्रम में जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार सदर थाने के गांव पथरौला निवासी रवि (25) पुत्र पप्पू नट और चचेरा भाई रंजीत (15) पुत्र दर्शन सिंह नट और साथी दीपक (14) पुत्र मनोज नट निवासी किशन कॉलोनी बसेड़ी रोड थाना बाड़ी जिला धौलपुर बाइक से दोपहर करीब 12.30 बजे धौलपुर से बसेड़ी जा रहे थे। जबकि दीपक को बाड़ी छोडऩा था। बताया जा रहा है कि हाइवे पर गांव विश्नोदा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर घायल हो गए। इन्हें जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।