18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश से हथियार खरीद कर सप्लाई करने जाते 3 तस्कर दबोचे, तीन देशी पिस्टल व 50 जिन्दा कारतूस किए बरामद

dholpur, बाड़ी. पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई कर तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित मध्यप्रदेश से हथियार खरीद कर बदमाशों को बेचने के लिए जा रहे थे। इनके कब्जे से तीन अवैध देशी पिस्टल प्वाइंट 32 बोर और 315 बोर के 50 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।

2 min read
Google source verification
3 smugglers caught while going to supply arms from Madhya Pradesh, three country made pistols and 50 live cartridges recovered

मध्यप्रदेश से हथियार खरीद कर सप्लाई करने जाते 3 तस्कर दबोचे, तीन देशी पिस्टल व 50 जिन्दा कारतूस किए बरामद

dholpur, बाड़ी. पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई कर तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित मध्यप्रदेश से हथियार खरीद कर बदमाशों को बेचने के लिए जा रहे थे। इनके कब्जे से तीन अवैध देशी पिस्टल प्वाइंट 32 बोर और 315 बोर के 50 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध हथियार की सप्लाई करने जा रहे हैं। जिस पर बाड़ी सदर पुलिस ने घेराबंदी कर हथियार तस्करों को धरदबोचा। पुलिस ने मौके से आरोपित विष्णु शर्मा उर्फ छोटू पुत्र रामसहाय शर्मा निवासी मोहल्ला कोरीपुरा ग्राम कांसोटीखेड़ा थाना बाड़ी सदर, इन्द्राज मीणा पुत्र स्व.जगराम मीणा निवासी धवान थाना बालघाट जिला करौली व सूरज मीणा पुत्र भूपालसिंह मीणा निवासी सिंगौरई थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से पुलिस ने 3 अवैध देशी पिस्टल प्वाइंट 32 बोर व कुल 50 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

20 से 25 हजार में बेचते हैं पिस्टल

प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि पकड़े आरोपित मध्यप्रदेश से अवैध हथियार खरीदते हैं। इसके बाद यह बदमाश या गिरोह को अपना मुनाफा कमाकर बेचते हैं। सूत्रों के अनुसार इन तस्करों ने 15 हजार में उक्त प्वाइंट 32 बोर की पिस्टल खरीदी थी। इसके बाद इसको यह बदमाशों को 20 से 25 हजार में बेचते हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीन दिन के रिमाण्ड पर लिया है। जिसमें अन्य खुलाने होने की संभावना है।

- पकड़े आरोपित मध्यप्रदेश से हथियार खरीद कर लाए थे और सप्लाई करने जा रहे थे। ये खरीद-फरोख्त के बीच मुनाफा कमा कर बदमाशों को सप्लाई करते हैं। आरोपितों को तीन दिन के रिमाण्ड पर लिया है। पूछताछ में और जानकारी मिलने की संभावना है।- सुरेश डाबरिया, सीओ बाड़ी