
नहीं रहे 32 इंची के लोक कलाकार बैगनिया,नहीं रहे 32 इंची के लोक कलाकार बैगनिया,नहीं रहे 32 इंची के लोक कलाकार बैगनिया,नहीं रहे 32 इंची के लोक कलाकार बैगनिया,नहीं रहे 32 इंची के लोक कलाकार बैगनिया,Second dengue patient found in Jawahar ward,नहीं रहे 32 इंची के लोक कलाकार बैगनिया,नहीं रहे 32 इंची के लोक कलाकार बैगनिया,नहीं रहे 32 इंची के लोक कलाकार बैगनिया,Second dengue patient found in Jawahar ward,नहीं रहे 32 इंची के लोक कलाकार बैगनिया
नहीं रहे 32 इंची के लोक कलाकार बैगनिया
बाड़ी. क्षेत्र के लोक कलाकार नारायण सिंह बैगनिया का 80 वर्ष की आयु में बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने न केवल धौलपुर बल्कि राजस्थान सहित पूरे भारत में लोक गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी थी और लांगुरिया नृत्य उनका प्रसिद्ध नृत्य रहा था। इसे दूरदर्शन सहित कई राष्ट्रीय चैनलों पर भी प्रसारित किया गया था। उन्हें कई प्रकार के सम्मान भी मिले हैं। वे बाड़ी के जगदम्बा भक्तमण्डल से भी जुड़े रहे और लोक कलाओं पर अपनी प्रस्तुतियां देते थे। उनके निधन पर विधायक गिर्राज सिंह के साथ शहर व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने दुख व्यक्तकिया है। उनका दाह संस्कार संैपऊ के पास कनासिल गांव में किया जाएगा।
क्षेत्र के लोक कलाकार नारायण सिंह बैगनिया का 80 वर्ष की आयु में बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने न केवल धौलपुर बल्कि राजस्थान सहित पूरे भारत में लोक गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी थी और लांगुरिया नृत्य उनका प्रसिद्ध नृत्य रहा था। इसे दूरदर्शन सहित कई राष्ट्रीय चैनलों पर भी प्रसारित किया गया था। उन्हें कई प्रकार के सम्मान भी मिले हैं। वे बाड़ी के जगदम्बा भक्तमण्डल से भी जुड़े रहे और लोक कलाओं पर अपनी प्रस्तुतियां देते थे। उनके निधन पर विधायक गिर्राज सिंह के साथ शहर व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने दुख व्यक्तकिया है। उनका दाह संस्कार संैपऊ के पास कनासिल गांव में किया जाएगा।
Published on:
23 Oct 2019 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
