scriptRajasthan Roadways News: बिना टिकट मिले 38 यात्री, बस सारथी ब्लैक लिस्ट | 38 passengers found without tickets, bus Sarathi blacklisted | Patrika News
धौलपुर

Rajasthan Roadways News: बिना टिकट मिले 38 यात्री, बस सारथी ब्लैक लिस्ट

रोडवेज के उडऩ दस्ते ने एक बस की आकस्मिक जांच की तो उसमें 38 यात्री बिना टिकट मिले। जिस पर कार्रवाई करते हुए बस सारथी को ब्लैक लिस्ट कर दिया।

धौलपुरNov 13, 2024 / 05:20 pm

Naresh

बिना टिकट मिले 38 यात्री, बस सारथी ब्लैक लिस्ट 38 passengers without tickets, bus charioteer blacklisted
धौलपुर. रोडवेज के उडऩ दस्ते ने एक बस की आकस्मिक जांच की तो उसमें 38 यात्री बिना टिकट मिले। जिस पर कार्रवाई करते हुए बस सारथी को ब्लैक लिस्ट कर दिया। रोडवेज मुख्य प्रबंधक राकेश ने बताया कि धौलपुर आगार के बस का भरतपुर की टीम ने निरीक्षण किया। जिस पर बस में 38 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए मिले। प्रकरण में कार्रवाई करते हुए बस सारथी मनोज त्यागी को ब्लैक लिस्ट कर दिया। साथ ही मामले में रिपोर्ट कराई है।

Hindi News / Dholpur / Rajasthan Roadways News: बिना टिकट मिले 38 यात्री, बस सारथी ब्लैक लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो