24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइनेंस कर्मी से लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

सैंपऊ कस्बा थाना इलाके में उमरारा गांव के पास 2 मई को निजी फाइनेंस कंपनी के फील्ड मैनेजर से लूट करने वाले 4 आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई राशि से 1 लाख 54 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है।

less than 1 minute read
Google source verification
फाइनेंस कर्मी से लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार 4 accused of robbing a finance employee arrested

- कब्जे से लूटी राशि 1.54 लाख रुपए बरामद

dholpur, सैंपऊ कस्बा थाना इलाके में उमरारा गांव के पास 2 मई को निजी फाइनेंस कंपनी के फील्ड मैनेजर से लूट करने वाले 4 आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई राशि से 1 लाख 54 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी 20 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र रामप्रताप निवासी कोटिया कोटपुतली ने लूट का प्रकरण दर्ज कराया था।

शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट में बताया कि वह निजी कंपनी की फाइनेंस शाखा में धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित तैनात है। 2 मई को गांव पुरैनी, निनोखर, उमरारा का पुरा बघेलपुरा, पुजारी मोहल्ला एवं जाटव बस्ती से फाइनेंस की राशि कलेक्शन कर वापस कार्यालय लौट रहा था। तभी उमरारा गांव के नजदीक बाइक सवार तीन लोगों ने टक्कर मार कर रुकवा लिया। फाइनेंस कंपनी की रिकवर की गई 3 लाख 54 हजार रुपए से अधिक की राशि टैबलेट, एटीएम समेत अन्य दस्तावेजों को लूटकर तीनों बदमाश फरार हो गए।

थाना प्रभारी ने बताया घटना की गंभीरता को देख तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों से जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने अनुसंधान के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जयपाल पुत्र अमर सिंह गुर्जर निवासी शेखपुर, अरविंद उर्फ शिव पुत्र उत्तम सिंह जाटव निवासी लालपुर, दीवान उर्फ छोटू पुत्र अमर सिंह निवासी लालपुर और धु्रव पुत्र बनवारी जाटव निवासी उमरारा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई राशि में से 1 लाख 54 हजार रुपए से अधिक की राशि को बरामद कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने अन्य दस्तावेजों को भी बरामद कर लिया है। बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच में लूट के अन्य मामले भी खुलने की संभावना है।