
धौलपुर में मोहर्रम के ताजियो को करबला में ले जाते वक्त युवकों के करंट लगने का मामला सामने आया है। तीनों युवकों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान 3 युवकों की मौत हो गई।आक्रोशित परिजनों ने चौराहे पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। लोगो में अफरातफरी मच गई। मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने और नारेबाजी जारी है।
यह भी पढ़ें : गावों में बड़ी समस्या...जमीन के लिए रिश्तों की हत्या... बडे भाई ने छोटे को गोली मार दी, गिरफ्तार... जमीन किसी को नहीं मिली, लेकिन दोनो के परिवार बर्बाद
दरअसल मोहर्रम के अगले दिन रविवार की सुबह शेरगढ़ किले के पास कर्बला में ताजिया दफनाने के दौरान 4 युवक करंट की चपेट में आ गए, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में 1 युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। चारों युवक अपने कंधे पर इस्लामपुरा का पंचायती ताजिया कर्बला जा रहे थे । इस्लामपुरा और शैतान पुरा के रहने वाले युवक मूवीन (25) पुत्र दिलशान, अनवर (19) पुत्र मुनव्वर रिहान (18) पुत्र साबिर और वसीम (18) पुत्र दिलशाद करंट की चपेट में आ गए। चारों युवक अपने कंधे पर ताजिया लेकर कर्बला की ओर जा रहे थे, तभी ताजिया ऊंचा होने की वजह से 11 हजार केवी के तार की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें : Weather News: टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, जयपुर में 10 घंटे हुई मूसलाधार बारिश सोशल मीडिया पर वायरल
Published on:
30 Jul 2023 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
