
- मां के गर्भधारण से लेकर बच्चे के स्कूल जाने तक कार्यकर्ताओं का अमूल्य योगदान
आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस का नगर परिषद ऑडिटोरियम में हुआ कार्यक्रम
धौलपुर. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बहनों का सुरक्षा.सम्मान पर्व अभियान के तहत आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन यहां मचकुंड रोड स्थित नगर परिषद ऑडिटोरियम में हुआ। जिला स्तरीय अधिकारी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले की 2022 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से 501 रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। साथ ही बहन सम्मान के रूप में उन्हें छाते और मिठाई के पैकेट भी भेंट किए गए। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने संबोधन में सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन के सभी कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मां के गर्भधारण से लेकर बच्चे के विद्यालय जाने तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का योगदान अमूल्य है। कठिन परिस्थितियों में भी वे पूर्ण समर्पण और तन्मयता के साथ कार्य करती हैं। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने समाज निर्माण में महिलाओं के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उपस्थित प्रतिभागियों को वर्चुअली पोषण शपथ दिलवाई। संचालन गोविंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग धीरेन्द्र सिंह सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.धर्मसिंह मीणा, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जय प्रकाश, भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, डॉ.शिवचरण कुशवाह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहे।
Published on:
05 Aug 2025 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
