12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में नए 75 RAS को मिली नियुक्ति तो 58 आरएएस के हुए ट्रांसफर, धौलपुर जिले को मिले 3 नए SDM

राजस्थान सरकार ने 58 आरएएस अधिकारियों का स्थानान्तरण करने साथ ही प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 75 नए आरएएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Dholpur GET 3 NEW SDM

Photo- Patrika Network

राज्य सरकार ने शनिवार को 58 आरएएस अधिकारियों का स्थानान्तरण करने साथ ही प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 75 नए आरएएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई हैं। जिले में भी बदलाव हुआ है। अलवर जिले के रामगढ़ एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अब बसेड़ी एसडीएम होंगे। इसी तरह जालौर के सहायक कलक्टर का तबादला सैंपऊ एसडीएम पद पर हुआ।

वहीं, आरएएस अधिकारी अमित चौधरी सरमथुरा एसडीएम लगाया है, जो अभी सहायक कलक्टर जयपुर के पद पर नियुक्त हैं। इसी तरह आरएएस अधिकारी हेमंत घनघोर का तबादला कोटा जिले में इटावा उपखंड एसडीएम और सरमथुरा एसडीएम सुधारानी मीणा का तबादला सवाईमाधोपुर जिले में वजीरपुर एसडीएम के पद पर हुआ है।

प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी अनिल कुमार मीणा को अलवर जिले के रामगढ़ एसडीएम पद पर लगाया है। गौरतलब रहे कि जिले में आरएएस अधिकारी की कमी के चलते प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे थे। माना जा रहा है कि अब तहसीलदार की सूची भी जारी हो सकती है। जिले में कुछ पद रिक्त हैं।

लम्बे समय से आरएएस के तबादला सूची के आने का इंतजार किया जा रहा था। इसी तरह से प्रशिक्षण पूरा करने वाले आइएएस के पदस्थापन को लेकर भी इंतजार था। राज्य को नए आइएएस मिलने से अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे आइएएस अधिकारियों का दबाव भी कम होगा।

ट्रांसफर और पदस्थापन लिस्ट में सबसे अहम बात यह है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद उनको नया पदास्थापन दिया गया है। यह तबादला आदेश राज्य शासन की प्रशासनिक रणनीति और सुशासन को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। आदेश के अनुसार, उपखंड अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुक्त, उपायुक्त, उपनिदेशक, परियोजना अधिकारी, विकास अधिकारी जैसे पदों पर पदस्थ अधिकारियों को नई नियुक्तियां दी गई हैं।