
चार ट्रेनों में अस्थाई तौर पर बढ़ाए 8 कोच, उदयपुर सिटी खुजराहो ट्रेन में लगा एक सामान्य कोच
धौलपुर. यात्रियों की सुविधा को देखले हुए रेलवे प्रशासन ने चार जोड़ी ट्रेनां में 8 डिब्बों की अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी की है। धौलपुर होते हुए जयपुर से उदयपुर जाने वाली उदयपुर सिटी-खुजराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन भी शामिल है। इसमें एक कोच साधारण श्रेणी लगाया है। सभी ट्रेनों में फिलहाल एक माह के लिए ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए हैं।आगरा मण्डल पीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 12495/12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 4 अप्रेल से 25 तक एवं कोलकाता से 5 अप्रेल से 26 तक तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी तरह
ट्रेन संख्या 19666/19665ए उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 से 30 अप्रेल तक तक एवं खजुराहो से 3 अप्रेल से 2 मई तक एक द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बा लगाया है। ट्रेन संख्या 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 30 अप्रेल तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अप्रेल से 1 मई तक एक थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बा, ट्रेन संख्या 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 30 अप्रेल तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अप्रेल से एक मई तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी, गाड़ी संख्या 14866/14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 30 अप्रेल तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अप्रेल सेएक मई तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी तथा गाड़ी संख्या 22987/22988 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा में एक से 30 अप्रेल तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
Published on:
02 Apr 2024 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
