dholpur. उपखंड बसेड़ी में डिस्कोम अधिकारियों ने बिलों के बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव भारली, संगोरी एवं नागौरी से विद्युत विभाग की टीम ने 16 लाख बकाया राशि पर कुल 8 विद्युत ट्रांसफार्मर डिस्मेंटल कर भंडार शाखा में जमा कराए गए।
उक्त कार्यवाही के दौरान उपखंड सहायक अभियंता भगवान सहाय मीणा ने विद्युत विभाग की टीम कनिष्ठ अभियंता राहुल उपाध्याय ने बताया कि विद्युत कार्मिक देवी सिंह, सोनू कुमार, पंकज कुमार, तारा सिंह, बंटी प्रसाद, पीतम कुमार, दिनेश मीणा, गजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, विष्णु, पोषवाल, लोकेश मीणा, अर्जुन सिंह, देवेंद्र कुमार, श्रीकांत, उग्रसैन, सुरेश, सुनील, कुलदीप पुलिस विभाग से नोबेल कुमार सब इंस्पेक्टर, ओम प्रकाश तथा विद्युत विभाग की सतर्कता टीम से देवेंद्र त्यागी मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहे। उन्होंने बताया जिन उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल का बकाया है वह समय रहते कार्यालय पर पहुंचकर राशि जमा कराएं। नहीं तो उनके खिलाफ भी विद्युत बकाया राशि के चलते निगम की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Published on:
23 Jun 2025 06:32 pm