
धौलपुर स्टेशन पर बनेंगे 9 प्लेटफार्म, दिसम्बर तक पांच पर दौड़ सकेंगी ट्रेनें
धौलपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन की करीब 118 साल बड़े स्तर पर फेरबदल होने जा रहा है। स्टेशन नए स्वरूप में अत्याधुनिक सुविधायुक्त नजर आएगा। रेलवे मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धौलपुर रेलवे चयनित किया है। जिसके तहत यहां स्टेशन पर बड़े स्तर पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। स्टेशन पर आगामी दिनों 9 प्लेटफार्म होंगे। वर्तमान में तीन प्लेटफार्म हैं। जिसमें एक लूप लाइन है। जानकारों के अनुसार इस साल दिसम्बर माह तक पांच प्लेटफार्म बनकर तैयार होने की संभावना है।
पांच प्लेटफार्मों को लेकर इंजीनियरों ने कार्य की गति बढ़ा दी है। स्टेशन पर 9 प्लेटफार्म होने पर आगामी दिनों में यात्रियों को नई ट्रेनों की भी सौगात मिलने की उम्मीद है। उधर, रेलवे स्टेशन पर किस जगह क्या होगा। इसके लिए इंजीनियरों ने मानचित्र (नक्शा) को तैयार किया है। नक्शा के हिसाब से इंजीनियर कार्य कर रहे हंै। आपको बता दें कि नक्शा जारी होने के बाद सबसे पहले पत्रिका आपको दिखा रही है।
स्टेशन के बाहर बनेंगी तीन पार्किंग
रेलवे स्टेशन के बाद परिसर में तीन पार्किंग बनेगी। जिसके दो पहिया, तीन पहिया व चार पहियां सभी की अलग-अलग पार्किंग होगी। इसके लिए ही पार्किंग के लिए वाहन चालकों को मंथली पास भी बन सकेंगे। जिससे प्रतिदिन आने वाले यात्री अपने वाहन को खड़ा कर सकते हंगै। इसके सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।
रोशनी से जगमग रहेगा स्टेशन परिसर
रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ स्टेशन परिसर रोशनी से भी जगमग होगा। स्टेशन का नाम एलईडी लाइट से रोशन किया जाएगा। रेलवे स्टेशन परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। जिससे प्रत्येक यात्री व संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने में आसानी होगी।
इन सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन
रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना से पुर्नविकर्सित करने का कार्य को किया जाएगा। जिसमें ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट एवं अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटरों में सुधार किया जाएगा। स्टेशन पर एफओबी, स्वचलित सीढ़ी, लाइटिंग व अन्य का कार्य होगा।
- रेलवे स्टेशन पर ट्रेक बिछाने का कार्य चल रहा है। कार्य को तेजी से शुरू कर दिया है। दिसम्बर तक पांच प्लेटफार्म बनकर तैयार होने की उम्मीद है। जिन पर ट्रेन दौड़ सकेंगी। वहीं कन्वर्जन कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन पर नौ प्लेटफार्म बनकर तैयार हो जाएंगे।
- एके शर्मा, डीजीएम, आरवीएनएल आगरा
Published on:
03 Oct 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
