
a man jump into the chambal, death
धौलपुर. खेरागढ़ उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को चंबल नदी में छलांग लगा दी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन पहुंचे, जिन्होंने सांस की लम्बी बीमारी से पीडि़त होना बताया।
कोतवाली थानाधिकारी राजाराम ने बताया कि खेरागढ़ उत्तर प्रदेश निवासी गिर्राज किशोर (५५) पुत्र प्रभूदयाल ने चंबल में कूदकर आत्महत्या की है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में बताया है कि कई वर्षों से सांस की बीमारी से पीडि़त था और दवाएं भी चल रही थी। इलाज के बावजूद भी बीमारी से उभर नहीं पा रहा था और काफी परेशान था। इसी के चलते चंबल में कूदकर आत्महत्या की।
Published on:
17 Apr 2017 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
