
dholpur, राजाखेड़ा कस्बे के मुख्य बाजार में बुधवार को एक हाथ ठेला वाला अपनी ठेले पर जामुन बेच कर लोगों को शीतलता प्रदान कर रहा था, लेकिन तपती दोपहर में खुद को बचाने और जामुनों को मुरझाने से बचाने के लिए बैटरी चलित कूलर लेकर चल रहा था।
जिसे देखकर बाजार के व्यापारी भी चकित रह गए और उसको दुकानों से निकल कर देखने लगे। वहीं ठेला मालिक जसवंत ने बताया कि आवश्यकत ही अविष्कार की जननी है। कई दिन से उसके जामुन तेज धूप से बिकने से पहले ही खराब हो रहे थे। ऐसे में उसने घर पर रखे एक पुराने कूलर को ही सही करवा कर अपनी ठेली पर लगा लिया जिससे जामुन सुरक्षित रहने से उसको आर्थिक नुकसान भी न हो और खुद भी हीटवेव की चपेट में आने से बचा रहे।
Published on:
11 Jun 2025 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
