17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी से जामुन और खुद को बचाने का अनोखा जतन, ठेले पर लगा दिया कूलर

राजाखेड़ा कस्बे के मुख्य बाजार में बुधवार को एक हाथ ठेला वाला अपनी ठेले पर जामुन बेच कर लोगों को शीतलता प्रदान कर रहा था, लेकिन तपती दोपहर में खुद को बचाने और जामुनों को मुरझाने से बचाने के लिए बैटरी चलित कूलर लेकर चल रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
गर्मी से जामुन और खुद को बचाने का अनोखा जतन, ठेले पर लगा दिया कूलर A unique effort to save the berries and oneself from the heat, put a cooler on the cart

dholpur, राजाखेड़ा कस्बे के मुख्य बाजार में बुधवार को एक हाथ ठेला वाला अपनी ठेले पर जामुन बेच कर लोगों को शीतलता प्रदान कर रहा था, लेकिन तपती दोपहर में खुद को बचाने और जामुनों को मुरझाने से बचाने के लिए बैटरी चलित कूलर लेकर चल रहा था।

जिसे देखकर बाजार के व्यापारी भी चकित रह गए और उसको दुकानों से निकल कर देखने लगे। वहीं ठेला मालिक जसवंत ने बताया कि आवश्यकत ही अविष्कार की जननी है। कई दिन से उसके जामुन तेज धूप से बिकने से पहले ही खराब हो रहे थे। ऐसे में उसने घर पर रखे एक पुराने कूलर को ही सही करवा कर अपनी ठेली पर लगा लिया जिससे जामुन सुरक्षित रहने से उसको आर्थिक नुकसान भी न हो और खुद भी हीटवेव की चपेट में आने से बचा रहे।