dholpur, सरमथुरा थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मारपीट, चोरी, अवैध हथियार से फायरिंग, अपहरण, हत्या का प्रयास आदि संगीन अपराधों में शामिल आरोपी को करौली जिले के जंगलों से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
बदमाश युवक पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसपर करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है।
थाना प्रभारी कृपाल सिंह चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 16 मई को बरौली में फायरिंग की घटना का 25 हजार का इनामी बदमाश करौली इलाके में कोंडर क्षेत्र के जंगलों में अवैध हथियारों सहित किसी वारदात करने की फिराक में घूम रहा है। थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस जाब्ता के साथ करौली जिले के कोंडर गांव के जंगलों में दबिश दी गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 25 हजार के इनामी बदमाश छोटू मीणा पुत्र रायसिंह मीणा निवासी गांव बरौली थाना सरमथुरा को अवैध तमंचा सहित दबोच लिया। फायरिंग का आरोपी बदमाश सरमथुरा थाने में हिस्ट्रीशीटर है। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। इनामी बदमाश छोटू मीना पर मारपीट, चोरी, अवैध हथियार से फायरिंग, अपहरण, हत्या का प्रयास जैसे करीब एक दर्जन संगीन मुकदमा सरमथुरा व करौली जिले के मंडरायल पुलिस थाना में दर्ज हंै। पुलिस बदमाश से वांछित मुकदमों में शामिल वारदातों के बारे में पूछताछ करने में जुट गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश छोटू मीणा ने 16 मई को बरौली में फायरिंग कर सोनू पुत्र श्यामसिंह निवासी को घायल कर दिया था। घायल युवक सोनू पुत्र श्यामसिंह गुढा मोड़ पर खोखा लगाकर दुकान चलाता था। परिजनों ने युवक को घायल अवस्था में सामुदायिक अस्पताल सरमथुरा में भर्ती कराया था। बरौली निवासी अंसुल पुत्र मुन्नालाल ने पुलिस में तहरीर देकर जान से मारने की नीयत से 5-6 लोगों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया था। पुलिस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश करने में लगी है। कार्रवाई में थानाप्रभारी कृपाल सिंह, एएसआई ओमप्रकाश, हरेंद्र, सुग्रीव सहित पुलिस टीम शामिल थी।
Updated on:
12 Jun 2025 06:22 pm
Published on:
12 Jun 2025 06:20 pm