24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की मौत मामले में फरार आरोपित पति का शव मिला

dholpur, सैंपऊ. थाना क्षेत्र के गांव खपरैल में पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपित पति लाखन सिंह पुत्र बाबूलाल कुशवाह का संदिग्ध परिस्थितियों में झोंपड़ी में शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना से परिजन सदमे में हैं

2 min read
Google source verification
Absconding accused husband's body found in wife's death case

पत्नी की मौत मामले में फरार आरोपित पति का शव मिला

dholpur, सैंपऊ. थाना क्षेत्र के गांव खपरैल में पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपित पति लाखन सिंह पुत्र बाबूलाल कुशवाह का संदिग्ध परिस्थितियों में झोंपड़ी में शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना से परिजन सदमे में हैं। वहीं, गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बाद में स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार करीब 22 दिन पहले आरोपित लाखन कुशवाह की पत्नी की मौत हो गई थी। घटना को लेकर पीहर पक्ष के ने पति लाखन समेत अन्य ससुराली जनों के खिलाफ पुलिस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। उधर, मृतक के परिजनों ने दी तहरीर में बताया कि लाखन पत्नी की मौत के बाद से ही पुलिस के भय से वह लापता चल रहा था। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद वह अवसाद में था। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।

घटना से गांव में छाया सन्नाटा

बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले पहली पत्नी की मौत होने के बाद उसकी छोटी बहन की शादी लाखन के साथ हुई थी। 22 दिन पूर्व उसकी भी मौत हो गई। जिसको लेकर पीहर पक्ष ने पति समेत ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते मामला दर्ज कराया था। मामले में आरोपित लाखन फरार चल रहा था। ताजा घटना से गांव में सन्नाटा छा गया। इस घटना बेटी और एक बेटा से मां-बाप का साया उठ गया। अब उनके लालन-पालन को लेकर परिजन चितिंत हैं।

- हत्या के मामले में आरोपित व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है। परिजनों ने अत्यधिक शराब पीने से मौत होना बताया है। परिजनों की तहरीर पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

- बाबूलाल मीणा, सीओ सैंपऊ