
भड़लिया नवमीं पर अबूझ सावा, होंगी सैकड़ों शादियां, बंद बाजार ने बढ़ाई
भड़लिया नवमीं पर अबूझ सावा, होंगी सैकड़ों शादियां, बंद बाजार ने बढ़ाई परेशानी
- कलक्टर के आदेश पर भी बाड़ी कन्टेनमेंट जोन के चलते नहीं खुला बाजार
बाड़ी. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में 29 और 30 जून को भड़लिया नवमीं पर बड़ा सावा है। ऐसे में शादी समारोह बड़ी संख्या में होने वाले हैं। लेकिन इन शादी समारोह के लिए आवश्यक सामान खरीदने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। क्योंकि पिछले 3 महीने से कोरोना ने बाजार को ऐसा जकड़ा है कि बाजार में व्यवसाय गति नहीं पकड़ पा रहा है। कभी कफ्र्यू लगता है तो कभी बाजार खुल जाता है। बाड़ी उपखंड से एक बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र जुड़ा है। ऐसे में किसान वर्ग खेती से निवृत्त होकर या तो वैशाख माह में या अबूझ सावों पर बच्चों की शादिया करते हैं। वैसाख पूरा सूना चला गया और भड़लिया नवमीं इस सत्र का अंतिम सावा है, जो अबूझ भी है। ऐसे में इस सावे पर व्यापक संख्या में शादी समारोह होने वाले है।
लेकिन 3 महीने से चल रहे लॉकडाउन और उसके बाद लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के चलते लगे कफ्र्यू ने शादी समारोह के माहौल में ऐसी विध्न डाली है कि शादी समारोह भी अब एक कार्यक्रम की तरह निपटाने के लिए बेटी और बेटा वाला प्रयास कर रहा है। मात्र 50 लोगों के एकत्रित होने के साथ संक्षिप्त मात्रा में ही हर कार्य उसे करना पड़ रहा है। लेकिन शादी समारोह के लिए भी उसे कपड़े, बर्तन, गहने, बक्शा, फर्नीचर सहित तमाम तरह के संसाधन जुटाने होते है, जो कफ्र्यू के चलते नहीं जुट पा रहे हैं।
कलक्टर ने दिए सावे के चलते पूरे बाजार को खोलने के निर्देश
मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला कलक्टर द्वारा शुक्रवार शाम जिले में बाजार खोलने के लिए एक आदेश जारी किया गया था। जिसमें सभी दुकानों को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोलने के निर्देश दिए थे, लेकिन इन निर्देशों के बावजूद बाड़ी का बाजार नहीं खुल सका। सुबह सवेरे व्यापारियों ने कलक्टर के आदेश को देख बाजार को खोल लिया, लेकिन बाद में उपखंड प्रशासन ने बाजार में आवश्यक दुकानों को छोड़ सभी दुकानों को बंद करा दिया। जिसमें कंटेनमेंट जोन का हवाला दिया गया। ऐसे में व्यापार वर्ग नाराज है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से सामान खरीदने आए लोग परेशान हैं।
विधायक ने भी की कलक्टर से बात
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने शादी समारोह को देखते हुए जिला कलक्टर से बाड़ी के बाजार में सभी प्रकार की दुकानों को खोलने और जनता को राहत देने के लिए मांग की है। उन्होंने कलक्टर से फोन पर बात करते हुए किसी भी तरीके से बाजार में सभी प्रकार की दुकानें खोले जाने का आग्रह किया है। जिससे शादी समारोह किसी भी तरीके से संपन्न हो सके। जिसको लेकर कलक्टर द्वारा आश्वासन भी दिया गया है। अब शादी समारोह में केवल 2 दिन शेष है।
कंटेनमेंट जोन में है बाड़ी, नहीं खुलेगा बाजार
बाड़ी शहर सहित आसपास के क्षेत्र में 140 कोरोना मरीज पाए गए हैं। ऐसे में एक मरीज के घर को केंद्र मानते हुए 250 मीटर क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया गया है, जो पूरी बाड़ी क्षेत्र में लगा हुआ है। धारा 144 में कफ्र्यू के आदेश के तहत जिला कलक्टर के निर्देश पर केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने के लिए कुछ ढील दी गई है। कफ्र्यू नियम के अनुसार बाजार को नहीं खोला जा सकता है, क्योंकि बाड़ी कंटेनमेंट जोन में है।
Published on:
28 Jun 2020 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
