20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता के खिलाफ एसीबी ने दर्ज की एफआईआर

जयपुर/धौलपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में अधीक्षण अभियंता राजवीर सिंह जाटव के खिलाफ करीब एक वर्ष बाद भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ACB lodged FIR against the superintending engineer of PWD

पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता के खिलाफ एसीबी ने दर्ज की एफआईआर

जयपुर/धौलपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में अधीक्षण अभियंता राजवीर सिंह जाटव के खिलाफ करीब एक वर्ष बाद भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। एसीबी ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1064 पर 22 अक्टूबर 2022 में सूचना मिली कि तत्कालीन करौली के अधीक्षण अभियंता राजवीर रिश्वत के 5 से 7 लाख रुपए लेकर अपनी कार से जयपुर जा रहे हैं।

एसीबी ने न्यायालय से तलाशी वारंट लेकर शिवदासपुरा टोल नाका पर स्वतंत्र गवाह को साथ लेकर अधीक्षण अभियंता के आने का इंतजार किया। 22 अक्टूबर की शाम करीब 6.05 बजे जयपुर के प्रताप नगर निवासी अधीक्षण अभियंता राजवीर सिंह की कार को रुकवाया। सर्च में उनके पास 1 लाख 56 हजार 100 रुपए मिले। इस रकम के संबंध में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। एसीबी की पूछताछ में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि धौलपुर के बसेड़ी में उनका गांव है। गांव में बाजरा व तिल की खेती हुई थी। दोनों फसल को बाजार में खुला बेचकर यह रकम लेकर आया है। खेती मजदूरों से करवाता है लेकिन मजदूरों के नाम व मोबाइल नंबरों की जानकारी नहीं होना बताया।