- भगवान चित्रगुप्त के किरदार को गलत तरीके से पेश करने का आरोपधौलपुर. फिल्म थैंक्स गॉड के ट्रेलर में सृष्टि में प्राणियों के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की छबि को गलत तरीके से दिखाने पर अभिनेता अजय देवगन, फिल्म निर्माता टी सीरीज एवं मारुति इंटरनेशनल फिल्म निर्माता कंपनी के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनील खेत्रपाल, इंद्रकुमार, मराकंड अधिकारी,
भगवान चित्रगुप्त के किरदार को गलत तरीके से पेश करने का आरोप, फिल्म थैंक्स गॉड के खिलाफ थाने पर दी शिकायत
- भगवान चित्रगुप्त के किरदार को गलत तरीके से पेश करने का आरोप
धौलपुर. फिल्म थैंक्स गॉड के ट्रेलर में सृष्टि में प्राणियों के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की छबि को गलत तरीके से दिखाने पर अभिनेता अजय देवगन, फिल्म निर्माता टी सीरीज एवं मारुति इंटरनेशनल फिल्म निर्माता कंपनी के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनील खेत्रपाल, इंद्रकुमार, मराकंड अधिकारी, सिद्धार्थ मलहोत्रा, रकुल प्रीत सिंह पर कायस्थ समाज ने गुरुवार को थाना निहाल गंज में वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रकांत सक्सेना के नेतृत्व में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
शिकायत में बताया कि भगवान चित्रगुप्त को आधुनिक भेषभूषा के परिधान के साथ अद्र्ध नग्न स्त्रियों के साथ दिखाया गया है। इससे धार्मिक भावनाओं को आहत हुई है। साथ ही फिल्म के माध्यम से देश के सामाजिक सौहार्द को बिगाडऩे की साजिश रचने का आरोप लगाया। संघर्ष समिति के संयोजक विजय श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म के विरोध में जिले भर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। सक्सेना ने कहा कि इस फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाना चाहिए।
कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन में शुक्रवार को जिला कलक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को सर्व समाज द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। इस अवसर पर समाज के समाजसेवी गोविंद सक्सेना, शंकर लाल सक्सेना, महेश माथुर, दिनेश श्रीवास्तव, शिवेंद्र श्रीवास्तव, मदन लाल श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, मुकुल कमठान, अश्वनी सक्सेना, कुशाल कुलश्रेष्ठ, श्याम मनोहर कुलश्रेष्ठ, मुकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।