24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, 150 लीटर शराब जब्त

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में मंगलवार शाम धौलपुर व भरतपुर के आबकारी दस्ते ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। जिससे इलाके में हडक़ंप मच गया। टीम ने करीब 150 लीटर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर के विभिन्न ब्रांड जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जबकि तीन जने भाग निकले। मामले में चार अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Action against illegal liquor, 150 liters of liquor seized

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, 150 लीटर शराब जब्त

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में मंगलवार शाम धौलपुर व भरतपुर के आबकारी दस्ते ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। जिससे इलाके में हडक़ंप मच गया। टीम ने करीब 150 लीटर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर के विभिन्न ब्रांड जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जबकि तीन जने भाग निकले। मामले में चार अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं।

आबकारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि राजाखेड़ा में अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी। जिस पर आबकारी अधिकारी घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर शाम को कार्रवाई की गई। टीम ने कस्बे के बिजली घर रोड स्थित मकान व अन्य स्थान पर कार्रवाई। टीम ने मौके से करीब 150 लीटर अवैध अंग्रेजी, देशी और विभिन्न बीयर ब्रांड जब्त किए हैं। दस्ते ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि तीन मौके से भाग निकले।