7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी निलम्बित, मुख्यालय बीकानेर

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गिर्राज शर्मा पर कथित व्यवहार को लेकर गाज गिरी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय बीकानेर किया है। मामला आरटीई चार्ज संबंधित बताया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी निलम्बित, मुख्यालय बीकानेर Additional Administrative Officer suspended, Headquarters Bikaner

- महिला डीईओ के साथ कथित दुव्र्यवहार का भी आरोप

धौलपुर. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गिर्राज शर्मा पर कथित व्यवहार को लेकर गाज गिरी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय बीकानेर किया है। मामला आरटीई चार्ज संबंधित बताया जाता है। शर्मा आरटीई शाखा में लम्बे समय से कार्यरत थे और अनियमितता की शिकायत मिली थी।

जानकारी के अनुसार शर्मा डीईओ ऑफिस में आरटीई का कार्य देख रहे हैं। जिसमें अनियमितता मिलने पर उन्हें तत्काल आरटीई चार्ज से हटाने को जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने आदेशित किया। बताया जा रहा है कि १७ मार्च की शाम ५.३० बजे डीईओ (मुख्यालय) माध्यमिक सुक्खो देवी रावत ने आरटीई के चार्ज हस्तानांतरण को लेकर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शर्मा से वार्ता की। आरोप है कि उन्होंने आदेश न मानते उनके साथ कथित दुव्र्यवहार किया। डीईओ ने जिला कलक्टर को घटनाक्रम से अवगत कराया। जिस पर जिला कलक्टर ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को मामले की जानकारी दी। जिस पर उन्हें तुरंत प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश दिए गए। सूत्रों के अनुसार जिला कलक्टर को एक गुमनाम शिकायत मिली थी। जिस पर उन्होंने आरटीई से संबंधित विद्यालय की जांच कराई जो बंद मिला। इसके बाद पुलिस विभाग से भी विद्यालय की जांच करवाई लेकिन उसमें भी स्कूल बंद पाया गया।