10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रशासन ने 5 विस्बा सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

तहसील प्रशासन ने इलाके के गांव बगचोली लोधा से सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया, जिस पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया था। शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर के अंतर्गत शिकायत मिली कि गांव बगचोली लोधा में करीब 5 बिस्वा जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रशासन ने 5 विस्बा सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण Administration removed encroachment from 5 Viswa government land

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर में मिली थी शिकायत

dholpur. मनियां तहसील प्रशासन ने इलाके के गांव बगचोली लोधा से सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया, जिस पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया था। शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर के अंतर्गत शिकायत मिली कि गांव बगचोली लोधा में करीब 5 बिस्वा जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है। कुएं के आसपास एवं आम रास्ते पर भी अतिक्रमण किया है।

एसडीएम साधना शर्मा के निर्देश में राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज कर छानबीन की गई। सरकारी रिकॉर्ड में करीब पांच बिस्वा जमीन पर ग्रामीणों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था। उन्होंने बताया मौके पर कार्रवाई कर बुलडोजर मशीन से अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया है। अतिक्रमण हटाने के बाद ग्रामीणों को भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई है। तहसीलदार तिवारी ने बताया जिला कलक्टर के निर्देश में जिले भर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। भू माफियाओं ने जहां भी सरकारी संपत्ति पर कब्जा किया है, उसे अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा।