26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइंस इंजीनियरिंग की स्पेशल ब्रांच समेत 282 सीटों पर प्रवेश शुरू

प्रदेश संचालित सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में के लिए रीप 2025 की ओर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय धौलपुर जो कि राजस्थान तकनीकी विवि कोटा का संघटक कॉलेज है। इसमें प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी रीप 2025 (राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रॉसेस) प्रक्रिया के जरिए ऑनराइन आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
माइंस इंजीनियरिंग की स्पेशल ब्रांच समेत 282 सीटों पर प्रवेश शुरू Admission started for 282 seats including special branch of Mines Engineering

- विद्यार्थी ऑनलाइन कर सकते हैं रिपोर्टिंग, संस्थान जाने की जरुरत नहीं

- राजकीय अभियांत्रिकी कॉलेज

धौलपुर. प्रदेश संचालित सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में के लिए रीप 2025 की ओर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय धौलपुर जो कि राजस्थान तकनीकी विवि कोटा का संघटक कॉलेज है। इसमें प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी रीप 2025 (राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रॉसेस) प्रक्रिया के जरिए ऑनराइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परेशानी न हो इसके लिए कॉलेज में हेल्प डेस्क बनाई गई है। साथ ही कॅरियर काउंसलिंग के लिए महाविद्यालय में विद्यार्थी उपस्थित होकर ले सकते हैं। कॉलेज नोडल अधिकारी ललित मोहन गुप्ता ने बताया कि ऑप्शन फार्म भरने की सुविधा महाविद्यालय में नि:शुल्क उपलब्ध है। विद्यार्थी विभिन्न ब्रांचेस में प्रवेश लेने के लिए वेबसाइट पर जाकर 2 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज में इस साल ऑनलाइन रिपोर्टिंग की भी सुविधा शुरू की गई है। अब संस्थान में व्यक्तिगत जाने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थी रीप 2025 पोर्टल पर जाकर सीट स्वीकृत शुल्क जमा कर सीट सुरक्षित कर सकते हैं।

योग्यता मापदंड एवं दस्तावेज

कॉलेज में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग विद्यार्थी को 12वीं में न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसदी होना जरुरी है। विषय संयोजन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, साथ में मैथ्य अनिवार्य है। जेईई मेन में न्यूनतम 20 परसेंटाइल प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। शेष सीटें 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर भरी जाएगी। आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में 10वीं, 12वी. की अंक तालिका, जेईई-मैंस के प्राप्तांक (जिन्होंने जेईई दिया हो), ई-मेल आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है।

कॉलेज में बीसीए के लिए 120 सीट

इंजीनियरिंग कॉलेज से विद्यार्थी बीसीए भी कर सकेंगे। बीसीए की भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें कुल 120 सीटें उपलब्ध हैं। नोडल अधिकारी गुप्ता ने बताया कि जो विद्यार्थी प्रवेश लेना चाहते हैं वह कॉलेज में बनाई हेल्प डेस्क पर अधिक जानकारी ले सकते हैं। वहीं, प्रदेश में माइंस इंजीनियरिंग ब्रांच केवल तीन कॉलेजों में संचालित है। राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर के बाद धौलपुर कॉलेज में माइंस इंजीनियरिंग ब्रांच खुली है।

साल 2017 में भरतपुर से हुई शुरुआत

धौलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज साल 2017 खुला लेकिन भवन और स्टाफ नहीं होने पर कॉलेज को भरतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरू कर दिया। उस समय कॉलेज में मुश्किल से आधा दर्जन एडमिशन ही थे। धौलपुर पीजी कॉलेज परिसर में इंजीनियरिंग कॉलेज की इमारत बनने पर साल 2023 में कॉलेज यहां विधिवत खुल गया। उस साल करीब 18 एडमिशन हुए। साल 2024 में स्टाफ ने प्रचार प्रसार किया और काउंसलिंग की, जिस पर सुधार हुआ और बच्चों की संख्या बढकऱ 45 पहुंच गई।

भरतपुर संभाग में 3 इंजीनियरिंग कॉलेज

भरतपुर संभाग में तीन इंजीनियरिंग कॉलेज संचालित हैं। इसमें भरतपुर, करौली और धौलपुर शािमल हैं। सभी कॉलेज राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के संघटक कॉलेज हैं। नवम्बर 2021 से संभाग के कॉलेज संघटक कॉलेज हो गए। प्रदेश में करीब 110 राजकीय एवं निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कॉलेज संचालित हैं।

धौलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में 282 सीटों पर प्रवेशब्रांच सीट

ेकम्प्यूटर साइंस 60सिविल इंजी. 54

माइंस इंजी. 54मैकेनिकल इंजी. 30

इलेक्ट्रिकल इंजी. 30इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यु. 54

- कॉलेज में कुल 282 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। माइंस इंजीनियरिंग स्पेशल ब्रांच है। विद्यार्थी प्रवेश के लिए पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- डॉ.बीएल गुप्ता, प्राचार्य राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, धौलपुर