
आद्य महालक्ष्मी मंदिर का सौ करोड़ की लागत से होगा निर्माण
आद्य महालक्ष्मी मंदिर का सौ करोड़ की लागत से होगा निर्माण
दस करोड़ अग्रवालों की आस्था एवं भक्ति केंद्र अग्रोहा
धौलपुर. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से अग्रवंश की कुलदेवी माता आद्य महालक्ष्मी जी का एतिहासिक भव्य मंदिर का निर्माण अग्रोहा शक्ति पीठ हिसार हरियाणा में किया जाएगा। जिसका शिलान्यास अप्रेल 2021 में होगा। सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री प्रेम मंगल ने बताया कि अग्रोहा शक्ति पीठ पर बनने वाला कुल देवी आद्य महालक्ष्मी का मन्दिर देश की दस करोड़ अग्रवाल परिवारों की आस्था श्रद्धा और भक्ति का केन्द्र बनेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि महालक्ष्मी का मन्दिर श्री यन्त्र के आकार का होगा। जिसे विश्व विख्यात आर्किटेक्ट, मन्दिर निर्माण के वास्तु शिल्पी कार सीबी सोमपुरा के निर्देशन में प्रारूप तैयार किया गया। सोमपुरा द्वारा अयोध्या में राम जन्म भूमि पर बनाए जाने वाले राम मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा लंदन में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, दिल्ली और गांधी नगर गुजरात में अक्षर धाम मन्दिर, सोमनाथ मन्दिर सहित कई अन्य मन्दिर निर्माण में योगदान दिया है। गर्ग जी बताया कि मन्दिर निर्माण मेे एक सौ आठ किलो ठोस चांदी की आद्य महालक्ष्मी जी की प्रतिमा, एक सौ आठ किलो ठोस चांदी के सिंहासन पर महालक्ष्मी विराजमान होंगी। मन्दिर निर्माण पर अनुमानित सौ करोड़ रुपए लागत आएगी। आद्य महालक्ष्मी मंदिर में अष्ठ लक्ष्मी जी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पितृ भूमि अग्रोहा शक्ति पीठ को धार्मिक, एतिहासिक, पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रेम मंगल ने बताया कि मन्दिर निर्माण में समर्पण, सहयोग, योगदान के लिए अग्रवाल सम्मेलन द्वारा पूर्वी राजस्थान के सिंह द्वार धौलपुर से पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग के आह्वान एवं निर्देशन में कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी आशीर्वाद यात्रा राजस्थान सहित सीमावर्ती राज्यों में निकाली जाएगी। गर्ग ने कहा कि अग्रसेनजी के मुख्य सिद्धांत एक ईंट एक रूपया की रीति की प्रेरणा से अर्थ लक्ष्मी समर्पण अभियान में हुंडी के रूप में अग्रवाल समाज के प्रत्येक परिवार को इससे जोड़ा जाएगा। मन्दिर निर्माण में सभी अग्र बन्धुओं की भागीदारी को ध्यान में रखकर प्रत्येक जिला, नगर, कस्बा में आशीर्वाद रथयात्रा जाएगी।
Published on:
15 Feb 2021 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
