13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे पार्सल बुक कराने के साथ मोबाइल पर होगी जानकारी अपडेट

धौलपुर. रेलवे पार्सल सेवा को और अधिक सुविधाजनक एवं पारदर्शी बनाने के लिए धौलपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में पीएमएस (पार्सल प्रबंधन प्रणाली) शुरू की गई है।

2 min read
Google source verification
After booking railway parcel, information will be updated on mobile

रेलवे पार्सल बुक कराने के साथ मोबाइल पर होगी जानकारी अपडेट

धौलपुर. रेलवे पार्सल सेवा को और अधिक सुविधाजनक एवं पारदर्शी बनाने के लिए धौलपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में पीएमएस (पार्सल प्रबंधन प्रणाली) शुरू की गई है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब कारोबारी व उपभोक्ता को रेलवे में अपने सामानों को पार्सल कार्यालय में बुक करवाने के बाद इस की वर्तमान स्थिति की जानकारी के लिए ना तो किसी पार्सल कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत पड़ेगी और ना ही इसकी रेल कर्मियों व अधिकारियों की मिन्नत करनी होगी। बल्कि अपने सामान को रेलवे के पार्सल कार्यालय में बुक करने के बाद यह घर बैठे अपने मोबाइल एप पर अपने सामान के परिवहन की अपडेट स्थिति प्राप्त करते रह पाएंगे। इतना ही नहीं बुक कराए गए सामान के नियत स्टेशन के आसपास पहुंचने के बाद ही उन्हें अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए सूचना भी मिल पाएगी।

मंडल वाणिज्य निरीक्षक सियाराम मीना ने बताया कि लगेज बुक करने के बाद उसके ट्रेन में चढऩे से लेकर पहुंचने तक की सारी जानकारी ग्राहक के मोबाइल पर उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं लगेज ले जाने वाली ट्रेन की जानकारी से लेकर उसकी लोकेशन और गंतव्य तक पहुंचने का समय, इन सब की जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध होगी। पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम में कम्प्यूटर की मदद से लगेज का वजह लेकर उसका एक बारकोड जनरेट किया जाता है। यह बार कोड पार्सल में लगाते हैं और उसकी जानकारी बुक करने वाले को दे दी जाती है। मोबाइल डिवाइस से बारकोड की स्कैनिंग के माध्यम से जीपीआरएस नेटवर्क ट्रांसमिशन के जरिए स्थिति के अपडेशन के लिए प्रत्येक पार्सल पर बार कोडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इस नई सुविधा में ऐसी व्यवस्था की गई है कि पार्सल बुकिंग से लेकर चढ़ाने, उतारने और पहुंचाने तक प्रत्येक चरण में ग्राहकों (प्रेषक और प्राप्त कर्ता) को बुकिंग के समय दिए गए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा। इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम वीरेंद्र सिंह, अक्षय कुखरानिया, सुरेंद्र पाल एवं बाबू लाल मीना उपस्थित रहे। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पीएमएस लगने के बाद अब पार्सल बुक करने की मैन्युअल प्रक्रिया समाप्त कर इसे पीएमएस से जोड़ दिया गया है। इसके तहत पार्सल बुक करने से लेकर उसे ट्रेन में भेजने, गंतव्य तक पहुंचाने की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।