19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा- बसेड़ी -कैलादेवी रोडवेज बस शुरू, संचालन का यह रहेगा समय

बसेड़ी. स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग और परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आगरा से बसेड़ी होते हुए कैलादेवी के लिए बस संचालित की है। यह बस आगरा से कागारौल, जगनेर, बसेड़ी, बाड़ी, सरमथुरा, करौली होते हुए कैलादेवी तक जाएगी। ईदगाह डिपो की बस आगरा से सुबह 6.40 पर चलकर 8.50 बसेड़ी होते हुए 11.45 पर कैलादेवी पहुंचेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
 Agra - Basedi - Kailadevi Roadways bus started, this will be the time of operation

आगरा- बसेड़ी -कैलादेवी रोडवेज बस शुरू, संचालन का यह रहेगा समय

आगरा- बसेड़ी -कैलादेवी रोडवेज बस शुरू, संचालन का यह रहेगा समय
बसेड़ी. स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग और परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आगरा से बसेड़ी होते हुए कैलादेवी के लिए बस संचालित की है। यह बस आगरा से कागारौल, जगनेर, बसेड़ी, बाड़ी, सरमथुरा, करौली होते हुए कैलादेवी तक जाएगी। ईदगाह डिपो की बस आगरा से सुबह 6.40 पर चलकर 8.50 बसेड़ी होते हुए 11.45 पर कैलादेवी पहुंचेगी। कैलादेवी से दोपहर 2.15 पर चलकर शाम 5.20 बसेड़ी तथा 7.30 पर आगरा पहुंचेगी।
राजस्थान रोडवेज ने 5 माह से लॉकडाउन के कारण बंद बसेड़ी दिल्ली बस को चालू कर दिया है। धौलपुर से यह बस सुबह 6.30 पर चलकर 8 बजे बसेड़ी आएगी, जो बसेड़ी से 8.20 पर चलकर धौलपुर, आगरा होते हुए दिल्ली बदरपुर बार्डर तक जाएगी। इसी प्रकार बसेड़ी से सुबह 7 बजे जारग़ा सैपऊ होते हुए धौलपुर तक जाएगी। धौलपुर से वापिस शाम 4 बजे चलकर सैपऊ होते हुए बसेड़ी तक आएगी।
धौलपुर बसेड़ी शटल जो धोलपुर से सुबह 9 बजे, बसेड़ी से 11 बजे तथा धौलपुर से 1.15 तथा बसेड़ी से दोपहर 3.20 पर चलकर धौलपुर जाएगी । इसी प्रकार बसेड़ी से 9.15 पर धौलपुर जाने वाली बस भी चालू कर दी गई है।