1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिक्स लेन का होगा धौलपुर से गुजर रहे एनएच 44 का आगरा-ग्वालियर खंड

- धौलपुर के विकास को मिलेगी गति: सांसद राजोरिया धौलपुर. धौलपुर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के आगरा-ग्वालियर खंड को जल्द सिक्स लेन का किया जाएगा। करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया

2 min read
Google source verification
 Agra-Gwalior section of NH 44 passing through Dholpur will be of six lane

सिक्स लेन का होगा धौलपुर से गुजर रहे एनएच 44 का आगरा-ग्वालियर खंड

सिक्स लेन का होगा धौलपुर से गुजर रहे एनएच 44 का आगरा-ग्वालियर खंड

- धौलपुर के विकास को मिलेगी गति: सांसद राजोरिया

धौलपुर. धौलपुर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के आगरा-ग्वालियर खंड को जल्द सिक्स लेन का किया जाएगा। करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि उन्होंने आगरा से होकर ग्वालियर तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को सिक्स लेन करते हुए इसे आगरा में ताज एक्सप्रेस कॉरीडोर से जोडऩे के संबंध में केन्दीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मांग की थी। इसके प्रत्युत्तर में गडकरी ने अवगत कराया कि एलएसी की ओर से एनएच 44 के सिक्स लेन आगरा-ग्वालियर खंड के लिए ग्रीन फील्ड संरेखन को अंतिम रूप प्रदान कर दिया गया है। गडकरी ने बताया है कि यह कार्य अप्रेल 2023 तक अवार्ड कर दिया जाएगा।यातायात का रहता है अत्यधिक दबावडॉ. राजोरिया ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि यह राजमार्ग मेरे संसदीय क्षेत्र के धौलपुर जिला मुख्यालय से होकर गुजरता है। इस पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने के कारण धौलपुर के निवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

जिला कलक्टर ने खरीदा तिरंगा

- लोगों से की हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने की अपील

धौलपुर. हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के हर घर में तिरंगा झण्डा लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने इस अभियान में पूरे जिलेवासियों की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा के अवसर पर तिरंगा ब्रिकी के लिए लगाए गए स्टॉल से जिला कलक्टर ने झण्डा खरीदा। इस दौरान कलक्टर ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों को अनिवार्य रूप से तिरंगा खरीदकर हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।