
वायु प्रदूषण ने एनसीआर में हालात बिगाड़े, धौलपुर शहर में एक्यूआर स्तर खराब
धौलपुर. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की आवोहवा लगातार बिगड़ रही है। एक्यूआर का स्तर लगातार बिगड़ रहा है और दिल्ली गैस चैम्बर का रूप से रही है। उधर, एनसीआर से सटे जिलों पर भी इसका असर दिख रहा है। धौलपुर में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 219 रहा। जो की हवा को खराब होना बता रहा है। यानी लोगों को सावधानियां बरतने की जरुरत है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी बढऩे के साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा। बताया जा रहा है कि हवा नहीं चलने से वातावरण में प्रदूषण जस की तस बना हुआ है। ऐसे में लोग सावधानी के साथ ही बाहर निकले। विशेषकर बीमार लोग खुले में जाने से बचें। उधर, पड़ोसी जिला और एनसीआर में शामिल भरतपुर की स्थिति भी खराब हो चुकी है। यहां पर एक्यूआई 250 पहुंच गया, जो हवा के बिगड़ रहे स्तर को बता रहे हैं।
एनसीआर में कई कार्यों पर रहेगा प्रतिबंध
एनसीआर क्षेत्र में कई प्रतिबंध लागू किए हैं। इसमें मिट्टी खुदाई, भराई गतिविधियां, जिसमें बोरिंग और ड्रिलिंग नहीं पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह तोडफ़ोड़ कार्रवाई नहीं होगी, निर्माण कार्य स्थल पर लोङ्क्षडग व अनलोडिंग नहीं होगी, बैचिंग प्लांट का संचालन, सिवर लाइन, पानी की लाइन, नालियां का कार्य और बिजली की तारें डालनें से संबंधित गतिविधि बंद रहेंगी। प्रतिबंधों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
शहर में धूल के उड़ रहे गुब्बार, छिडक़ाव नहीं
इधर, धौलपु शहर में दिनभर धूल के गुब्बार लोगों को परेशान किए हुए हैं। धूल उडऩे से लोग परेशान हैं। कई निर्माण स्थलों पर छिडक़ाव समेत अन्य मापदण्डों का कोई ध्यान नहीं दिखा जा रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कई कार्य चल रहे हैं। जिसमें सडक़ निर्माण मुख्य शामिल है। इस स्थलों पर जमकर धूल उड़ रही है, जिसकी कोई निगरानी नहीं है। वहीं, शहर में गुलाब बाग चौराहा, संतर रोड, हाइवे की सर्विस लाइन, सैंपऊ, बाड़ी रोड, गुरुद्वारा रोड, हरदेव नगर, जेल रोड और स्टेशन रोड मुख्यतय शामिल हैं। यहां दिनभर धूल के गुब्बार लोगों की तकलीफें बढ़ा रहे हैं।
वायु गुणवत्ता सूचकांक की श्रेणी
- शून्य से 50 के बीच शुद्ध वायु।
- 51 से 100 के बीच वायु क शुद्धता संतोषजनक।
- 101 से 200 के बीच मध्यम।
- 201 से 300 के बीच खराब।
- 301 से 400 के बीच बेहद खराब
- 401 से 500 के बीच गंभीर स्थिति।
- शहर में एक्यूआई का स्तर बढ़ रहा है। जिससे अस्थमा से पीडि़त लोगों को घर से निकले तो मास्क का प्रयोग करें। आवश्यकता हो तभी घर से निकलें। दीपावली पर एक्यूआई की स्थिति और बिगड़ सकती है। सावधानी बरतने की जरुरत है। सुबह अगर मौसम खराब है और रोगी या अन्य लोग टहलते समय सावधानी बरतें। मास्क इत्यादि का उपयोग करें जिससे स्मॉग नुकसान नहीं पहुंचाए।
- डॉ. दीपक जिंदल, सीनियर फिजिशियन जिला अस्पताल धौलपुर
- एनसीआर के दिशा-निर्देश भरतपुर जिले में लागू होंगे। भरतपुर में एक्यूआई 250 है जो खराब स्तर है। हवा नहीं चलने से स्थिति खराब है। धौलपुर में भी एक्यूआर के स्तर में गिरावट आई है। फिलहाल लोग सावधानी बरतें और दिशा-निर्देशों की पालना करें।
- उमेश, क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, भरतपुर
Published on:
04 Nov 2023 04:49 pm

बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
