
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज अजय गर्ग का नाम, करते महात्मा गांधी के डाक टिकट एकत्र
धौलपुर. बाड़ी कस्बा निवासी और डाक टिकट संग्रहकर्ता अजय गर्ग ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में आकर एक बार फिर इतिहास रचा। वह पिछले 25 वर्षों से डाक टिकट का संग्रह कर रहे हैं। जिसमें से वह मुख्यत विभिन्न देशों के महात्मा गांधी के डाक टिकट एकत्रित करते हैं। हाल ही में 170 देशों की डाक टिकट इक_ा कर उन्होंने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। अजय गर्ग के मुताबिक पूरे विश्व के अंदर एकमात्र वही ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास सर्वाधिक देशों की महात्मा गांधी की डाक टिकट हैं। गर्ग को देश की सबसे बड़ी व पुरानी फिलेटलिक सोसाइटी फिलेटलिक कांग्रेस ऑफ इंडिया की सदस्यता प्राप्त हुई है। जिला कलक्टर अनिल अग्रवाल ने कार्यालय में अजय गर्ग को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया।
मारपीट के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं, एसपी से लगाई गुहार
बाड़ी कस्बे में गत दिनों उधार की राशि दूसरे दिन देने की कहने की बात पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया। पीडि़त ने थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन अभी तक पुलिस ने कार्रवाई कार्रवाई नहीं की। जिस पर पीडि़त पत्नी के साथ सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और कार्रवाई की मांग को लेकर पत्र सौंपा। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच करा कार्रवाई का भरोसा दिया। बाड़ी कस्बे के गुमट मोहल्ला निवासी अनिल पुत्र भगवान वैश्य ने बताया कि गत 19 मार्च को वह घर पर बैठा था। आरोप है कि तभी पंकज पुत्र दाऊदयाल, दाऊदयाल पुत्र केदारनाथ अग्रवाल निवासी गुमट आए। आरोप है कि इन्होंने आते ही उससे उधार के पैसे मांगे, जिस पर उसने कहा कि वह आज दोपहर तक आपके उधार के पैसे दे देगा। राशि अलमारी में रखी है जिसकी चाबी नहीं मिल रही है। इस बात पर दोनों नाराज हो गए और दुव्र्यवहार करते हुए उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि उससे घूसें और धारदार हथियार से हमला किया। जिसमें उसके मुंह पर गंभीर चोट लगी। आरोप है कि घटना के बाद आरोपी ताला तोडकऱ अलमारी में से 20 हजार रुपए निकाल कर ले गए। पीडि़त ने घटना को लेकर बाड़ी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा रखी है।
Published on:
28 Mar 2023 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
