
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 3 माह से नहीं मिला मानदेय, कैसे जलेंगे दीप
धौलपुर. आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाकर केंद्रों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ यहां कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को तीन माह से मानदेय तक नहीं मिल पाया है। इन कर्मियों को जीवन यापन के लाले पड़े हुए हैं। वहीं, दीपों का त्योहार नजदीक है, ऐसे में कार्यकर्ताओं और सहायिका उदास हैं।
मानदेय कब तक मिलेगा, इसको लेकर शहर की कार्यकर्ता अधिकारियों से लगातार गुहार लगा रही है। हालांकि कुछ स्थानों पर मानदेय मिलना शुरू हो गया है। बताते दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को पिछले तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। जिले में 1033 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तैनात कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को नवरात्र और दशहरा के बाद अब दिवाली भी हल्की होने की संभावना है।
तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ज्यादातर लोग दिवाली की खरीदारी की तैयारी में जुट गए हैं। अपने-अपने घर में रंग-रोगन करवा रहे हैं। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस बार दिवाली के लिए कपड़े व जरूरी सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं। उनको सरकार की तरफ से तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है। जिससे उनको परिवार का पालन पोषण करने में समस्या आ रही है। लेकिन अब त्योहार भी आ गया है। जिससे सभी को अपने घर में खरीदारी भी करनी है।
केन्द्र ने नहीं दिया बजट इसलिए रुका
आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की ओर से आधा-आधा मानदेय दिया जाता है। इसके अनुसार 9 हजार रुपए मानदेय के रूप में दिए जाते हैं। जुलाई माह से केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों की तरफ से मानदेय नहीं मिला है। लेकिन अब बजट प्राप्त हो गया है। कार्यकर्ता को हर माह 9 हजार रुपए वेतन दिया जाता है। वहीं सहायिकाओं को 5286 रुपए माह मानदेय दिया जाता है। मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 6916 रुपए माह वेतन मिलता है।
आंगनबाड़ी केन्द्र एक नजर में
केन्द्र कार्यरत
आंगनबाड़ी केंद्र 950
मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र 83
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 914
आंगनबाड़ी सहायिकाओं 909
- जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत कार्यकर्ताओं को वेतन नहीं मिला है। इसकी जानकारी है। पहले बजट नहीं मिला था। लेकिन अब बजट आ गया है जो भेजा जा रहा है। जल्द ही राशि खातों में जाएगी।
- भूपेश गर्ग, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग धौलपुर
Published on:
27 Oct 2023 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
