23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशु बीमा मित्र करेंगे पशुपालकों की मदद, गांव-गांव में लोगों को करेंगे जागरूक

- पशुधन बीमा योजना: जिले में 1500 बीमा का लक्ष्य - हर परिवार करवा सकता है पांच यूनिट पशुओं का बीमा   धौलपुर. पशुपालकों के मवेशियों का बीमा पशुपालन विभाग की ओर से किया जाएगा। पशुधन बीमा योजना के लिए पशुपालन

2 min read
Google source verification
Animal insurance friend will help animal parents, will make people aware in every village

पशु बीमा मित्र करेंगे पशुपालकों की मदद, गांव-गांव में लोगों को करेंगे जागरूक

पशु बीमा मित्र करेंगे पशुपालकों की मदद, गांव-गांव में लोगों को करेंगे जागरूक


- पशुधन बीमा योजना: जिले में 1500 बीमा का लक्ष्य

- हर परिवार करवा सकता है पांच यूनिट पशुओं का बीमा

धौलपुर. पशुपालकों के मवेशियों का बीमा पशुपालन विभाग की ओर से किया जाएगा। पशुधन बीमा योजना के लिए पशुपालन विभाग की ओर से प्रत्येक वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी के लिए मवेशियों का बीमा का लक्ष्य तय किया गया है। इसके साथ पशुपालन विभाग का हर संस्था प्रभारी अपने क्षेत्र में पशु बीमा मित्र भी बनाएगा, जिससे अधिकांश पशुपालकों को बीमा का लाभ दिलाया जा सके। पशु मित्र बनने वाला दसवीं पास होना चाहिए।

इसमे एलएसए डिप्लोमा बेरोजगार पशुधन सहायक को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना में हर परिवार पांच यूनिट पशुओं का बीमा करवा सकता है। एक परिवार का अर्थ पति-पत्नी व उन पर निर्भर बच्चे होंगे। यदि किसी परिवार में बच्चा 18 वर्ष का है तो अलग यूनिट माना जाएगा। बीमा एक से तीन साल तक करवाया जा सकता है।

दो तरह के पशुओं का होगा बीमा

बड़े पशु- गाय, भैंस, घोड़ा, ऊंट, गधा, खच्चर व बैल

छोटे पशु- भेड, बकरी, खरगोश व *****

बीमा के लिए इतनी रहेगी पशु की उम्र

दुधारू गाय- 2 से 10 साल

दुधारू भैंस- 3 से 10 साल

घोड़ा, ***** या खच्चर- 2 से 8 साल

ऊंट- 3 से 8 साल

छोटे पशु सूअर, भेड़ व बकरी आदि- 1 से 3 साल

चोरी होना शामिल नहीं

पशुधन बीमा योजना में पशु की सामान्य मौत या दुर्घटना में मौत होना शामिल है। दुर्घटना जैसे वाहन से टकराकर, पहाड़ से गिरकर व प्राकृति आपदा में मौत होना है। पशु की बीमारी से मौत होने पर मृत्यु का कवरेज बीमा कराने के 21 दिन बाद शुरू होगा। इसमें पशु चोरी होने पर बीमा कवर नहीं दिया जाएगा।

इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत

पशु चिकित्साधिकारी की ओर से दिया गया पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, एससी/एसटी/बीपीएल प्रमाण पत्र, प्रीमियम राशि, पशु का टैग (12 अंक व बार कोड) के साथ लाभार्थी ं के साथ फोटो व पशु की चोरों तरफ की फोटो आदि।

पशु बीमा से मिलेगा लाभ

पशुपालकों के लिए बीमा योजना शुरू की गई है। इससे पशुपालकों को लाभ मिलेगा।

- डॉ. रामावतार सिंघल, पशुपालन विभाग, धौलपुर