
- रेलवे स्टेशन के पास भी खाद्य निरीक्षक ने की जांच
धौलपुर. आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के निर्देशानुसार आगामी 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष में पांच दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.धर्मसिंह मीणा ने बताया कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के तहत 2 से 7 जून तक प्रत्येक दिन अभियान चलाकर आमजन को सुरक्षित एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा दिवस के विशेष अभियान के तहत जिले में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई निहालगंज, श्री अन्नपूर्णा रसोई सब्जी मंडी, सैंपऊ रोड तथा जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में संचालित कैंटीन का निरीक्षण कर सूजी और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। बुधवार को स्ट्रीट वेंडर्स के चार नमूने लिए जिनमें तीन यूज्ड कुकिंग ऑयल एवं एक बेसन के लड्डू का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अन्नपूर्णा रसोई स्ट्रीट वेंडर्स बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन के नजदीक फूड वेंडर्स अस्पताल कैंटीन को निरीक्षण किया जा रहा है। अभियान 7 जून तक लगातार चलेगा। अभियान के तहत खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा आमजन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
Published on:
05 Jun 2025 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
