19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी के साथ ही बढ़ा एक्यूआई स्तर, न्यूनतम पारा 12 डिग्री दर्ज

- शहर में धूल से बचाव के लिए नगर परिषद ने कुछ सडक़ों पर कराया छिडक़ाव

less than 1 minute read
Google source verification
AQI level increased with winter, minimum mercury recorded at 12 degrees

सर्दी के साथ ही बढ़ा एक्यूआई स्तर, न्यूनतम पारा 12 डिग्री दर्ज

धौलपुर. दीपावली का त्योहार निकलते ही मौसम भी बदल गया। रात सर्दी ने लोगों की कंपकपी छूटा दी। यकायक सर्दी आने से लोग गर्म कपड़े भी नहीं निकाल पाए हैंं। सर्दी के असर के चलते लोग रात में पंखा चलाने से बचते दिखे। वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज हुआ। सुबह के समय बादल छाए रहे और शहर में स्मॉग भी रहा। धौलपुर शहर में एक्यूआई वापस बढकऱ 200 पार कर गया। हवा में प्रदूषण बढऩे पर नगर परिषद की ओर से शहर की कुछ सडक़ोंं पर अग्निशमन के वाहन से छिडक़ाव कराया गया। इसमें दिल्ली-मुंबई हाइवे की सर्विस लेन भी शामिल है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार को 221 दर्ज हुआ जो खराब की स्थिति में आता है।

हवा खराब होने की वजह दीपोत्सव पर हुई आतिशबाजी और हवा चलना बंद होना बताया जा रहा है। जबकि बीते सप्ताह हवा के साथ हल्की बूंदाबंादी होने से स्मॉग छटने में मदद मिली थी। लेकिन त्योहार पर हुई आतिशबाजी और सर्दी बढऩे से प्रदूषण हवा में जस की तस बना हुआ है। धौलपुर से खराब हाल पड़ोसी आगरा और फिर दिल्ली-एनसीआर का बना हुआ है। यहां पर एक्यूआई स्तर पर बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुका है।

हाइवे समेत अन्य सडक़ों पर धूल की मोटी परत

शहर के बीच से निकल रहे दिल्ली-मुंबई हाइवे की सर्विस लेन समेत अन्य मार्गों पर धूल की मोटी परत जमी हुई है। हालांकि, दिवाली से पहले जिला कलक्टर आवास समेत कुछ स्थानों सफाई के बाद धूल को एक स्थान पर ही छोड़ दिया गया, जो वापस सडक़ पर फैल गई। इसी तरह गुलाब बाग, जगदीश तिराहा, बाड़ी रोड, सिटी जुबली हॉल से पुरानी नगर परिषद रोड, जेल रोड पर दिनभर धूल के गुब्बार उड़ते नजर आते हैं।